मादक पदार्थों की तस्करों करने वालों के हौसले बुलंद आए दिन जिले में स्मैक व अफीम तस्करों पर हो रही कार्रवाई

बरेली (ब्यूरो)। पुलिस की लगातार कार्रवाई और सख्ती से भी मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की हौसले बुलंद हैं। वे जिले में बिना किसी खौफ के मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। ये हालात तब हैं, जब पुलिस 800 से ज्यादा स्मैक व अफीम तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज चुकी है। साथ ही जिले के तस्करों की 150 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज की जा चुकी है और 50 करोड़ से ज्यादा के भवन धराशायी कर दिए हैं। इसके बाद भी जिले में आए दिन कोई न कोई तस्कर स्मैक व अफीम के साथ पकड़ा जा रहा है।

----------
ढाबों पर भी बिकने लगा मादक पदार्थ
काफी दिनों से पुलिस को ढाबों पर मादक पदार्थों की बिक्री की शिकायते मिल रही थीं। शुक्रवार को पुलिस ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया तो ढाबों से चार तस्करों को करीब 10 किलोग्राम डोडा छिलके के साथ पकड़ लिया। अभियुक्त दानिश पुत्र शराफत निवासी थाना भोजीपुरा के गांव सैदपुर चुन्नीलाल व हरीश पुत्र केदारनाथ निवासी थाना इज्जतनगर के मठ लक्ष्मीपुर हंसनगर कालोनी को दिल्ली लखनऊ हाईवे स्थित चौधरी ढाबा से अरेस्ट किया। अभियुक्त हनीस खां पुत्र रफीक खां को राम फैमिली और अभियुक्त ताहिर पुत्र इमानदार खां को चाय का ढाबा से गिरफ्तार अरेस्ट किया गया। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस वांछित अभियुक्त शराफत पुत्र अमी खां व मुदस्सिर पुत्र शराफत निवासी ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा की तलाश कर रही है।

सबसे बड़ी कार्रवाई
जिले में अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई फतेहगंज पूर्वी के गांव पढेरा में हुई है। वहां पर वर्ष 2021 में पुलिस ने गांव के पूर्व प्रधान शहीद खां उर्फ छोटे को 20 किलोग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 20 करोड़ रुपए थी। पुलिस ने तस्कर पूर्व प्रधान को जेल भेजने के बाद सफेमा के तहत उसकी अवैध तरीके से अर्जित की गई करीब 55 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज कर दी थी।

फतेहगंज पश्चिमी ज्यादा बदनाम
थाना फतेहगंज पश्चिमी स्मैक और अफीम की तस्करी के मामले में बरेली में टॉप पर नजर आता है। जितने भी तस्कर पुलिस की पकड़ में आए हैं, उनमें ज्यादातर का फतेहगंज पश्चिमी से लिंक हैं। या तो वह फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं या फिर कोई लिंक हैं। वहीं फतेहगंज पूर्वी, भमौरा, फरीदपुर आदि थाना क्षेत्र भी तस्करी के लिए बदनाम हैं।


फैक्ट एंड फिगर
800 से ज्यादा स्मैक व तस्करों पर हो चुकी है कार्रवाई
450 से ज्यादा स्मैक तस्कर
300 से ज्यादा से अफीम तस्कर
150 करोड़ की संपत्ति की जा चुकी है फ्रीज
50 करोड़ से ज्यादा कीमत की बिल्डिंग की जा चुकी हैं ध्वस्त

वर्जन
मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। आगे भी तस्करों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

Posted By: Inextlive