बस से ट्रैवल करने वालों के लिए खुशखबरी. अब सीधे अपने व्हाट्सएप से लंबी दूरी के लिए बस बुक कर सकते हैैं. सिटी से बड़ी तादाद में लोग लखनऊ और दिल्ली ट्रैवल करते है.

बरेली (ब्यूरो)। बस से ट्रैवल करने वालों के लिए खुशखबरी। अब सीधे अपने व्हाट्सएप से लंबी दूरी के लिए बस बुक कर सकते हैैं। सिटी से बड़ी तादाद में लोग लखनऊ और दिल्ली ट्रैवल करते है। इस फैसिलिटी के शुरू होने से वह अब व्हाट्सएप से अपने टिकट बुक कर सकेंगे। ऑनलाइन बस बुकिंग सुविधा तो काफी समय से अवेलेबल है। अब लोगों की मदद करने के लिए चैटबॉट की सुविधा शुरू की गई है। यह सुविधा ऑनलाइन बस सर्विस प्रोवाइड करने वाली रेडबस ने शुरू की है। व्हाट्सएप देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप है।

कहां की कर सकेंगे बुकिंग
चैटबॉट की बुकिंग के जरिए कई जगह की बुकिंग कर सकते हैं। बरेली से भी लोग कई जगहों की बुकिंग कर सकते है। रेडबस के जरिए कई जगह की बुकिंग हो सकती है जैसे कि आगरा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीरा खेरी, चंडीगढ़, दौसा, देहरादून, दिल्ली, गाजियाबाद, हल्द्वानी, हरिद्वार, हाथरस, जयपुर, कानपुर, काठगोदाम, कौशांबी, खाटू श्यामजी, खुटर, लखनऊ, मथुरा, मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, नैनीताल, नाजीबाबाद, पालिया, रामपुर, ऋषिकेश, संडीला, शाहजहांपुर, सिकंदरा (राजिस्थान), सीतापुर, सोरन, तिकुनिया और उदयपुर।

व्हाट्सएप पर कैसे करें बुकिंग
व्हाट्सएप से बस की टिकट बुकिंग करना बहुत ही आसान है। बुकिंग के लिए यूजर के मोबाइल में व्हाट्सएप होना जरूरी है। यूजर पहले कॉन्टैक्ट नंबर 8904250777 अपने मोबाइल में सेव कर लें। व्हाट्सएप को ओपन करके सेव किए गए नंबर को सर्च करें। फिर व्हाट्सएप पर चैटबॉट पर हाय लिखकर भेजें। उसके बाद चैटबॉट में हिंदी या इंग्लिश भाषा को चुनना होगा। बुक बस टिकट के ऑप्शन को चुनें। इसके प्रोसेस में आगे बढ़े और अपनी लोकेशन को वेरीफाई करें। इसके बाद कंटीन्यू पर क्लिक करें। बुक टिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद डॉप लोकेशन, जर्नी डेट और पर्सन, यूजर्स को ट्रैवल की प्रिफ्रेंस जैसे कि एसी, नॉन एसी और टाइम आदि फिल करें। इसके बाद फिल की गई जानकारी के बाद ड्रॉपिंग पॉइंट को सेलेक्ट करें। पेमेंट का ऑप्शन चुनकर यूजर्स को पेमेंट करना होगा। यूजर्स के पास टिकट डिटेल्स वॉट्सऐप पर ही आ जाएगी।

मिलेगी हेल्प
यह एक बेहतर पहल है। लोगों को इससे काफी मदद मिलेगी। बुकिंग के लिए लोगों का काफी टाइम वेस्ट हो जाता था।
हमदान वसी

मुझे मीटिंग के लिए कई बार दिल्ली या लखनऊ जाना होता हैै। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होती है। इसके आने से काफी फायदा होगा।
पूजा शुक्ला

अगर वॉट्सऐप के जरिए बुकिंग हो जाएगी तो यह और भी आसान हो जाएगा। पहले ऑनलाइन बुकिंग में काफी समय वेस्ट हो जाता था।
देवदास

Posted By: Inextlive