-हर जगह से एनओसी मिलने के बाद बीडीए में फंसा मामला

-टैक्स को लेकर बदायूं और परसाखेड़ा में बनने वाले पंप लटका

BAREILLY:

शहर में बनने वाले दो नए सीएनजी पंप में एनओसी का लोचा फंस गया है। ऐसी दशा में पंप खुलने में अभी और वक्त लग सकता है। टैक्स को लेकर एनओसी का पंगा बीडीए स्तर पर फंसा है। जबकि, नगर निगम, फॉयर ब्रिगेड व फॉरेस्ट विभाग ने शहर में खुलने वाले सीएनजी पंप के लिए बहुत पहले ही एनओसी दे रखी है। यदि, नया सीएनजी पंप शुरू हो जाता है तो, सेटेलाइट और स्वालेनगर में वर्क कर रहे सीएनजी पंपों पर लोड काफी कम हो जाएगा। सीएनजी फ्यूल के लिए वाहन ओनर्स को लंबी लाइन नहीं लगानी होगी।

एनओसी के फेर में फंसा पंप

बदायूं रोड गुरुनानक फीलिंग स्टेशन और परसाखेड़ा स्वरूप फीलिंग सेंटर पर सीएनजी पंप खुलने हैं। इसके लिए बहुत पहले ही सीयूजीएल ने अप्लाई कर रखा है, लेकिन, बीडीए से हरी झंडी नहीं मिलने से मामला बीच में ही लटक गया है। दोनों ही जगहों पर टैक्स का लेकर मामला फंसा हुआ है। सीयूजीएल अधिकारियों का कहना है कि, बदायूं पर बीपीसी और परसाखेड़ा में आईओसी कंपनी का पंप है जहां, पर नए पंप खुलने हैं। दोनों ही जगहों को मिलाकर एक करोड़ से अधिक का टैक्स जमा करने की बात बीडीए कर रहा है। जबकि, कंपनियों का कहना है कि, दोनों ही पंप वर्ष क्9म्फ् से पहले के हैं। उस समय बीडीए का गठन नहीं हुआ था। फिर बीडीए उस समय से टैक्स की मांग क्यों कर रहा है। दोनों पक्षों की तनातनी में मामला बीच में ही लटक गया है।

बदायूं रोड पर बनने वाले पंप के लिए भ्0 लाख रुपए टैक्स जमा नहीं हुआ है। जबकि, परसाखेड़ा वाले सीएनजी पंप के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। शासन से जैसा निर्देश मिलता है वैसा ही करा जाएगा।

गरिमा यादव, सेक्रेटरी, बीडीए

दो सीएनजी पंप एनओसी की वजह से फंसे हुए हैं। एनओसी मिले तो काम शुरू कर दिया जाएगा। दो जगह एनओसी फंसने से इज्जतनगर में बनने वाले पंप के लिए अप्लाई ही नहीं किया गया है.>Xठ्ठह्म> मंसूर अली सिद्द्ीकी, इंचार्ज, सीयूजीएल

Posted By: Inextlive