बरेली व आंवला लोकसभा के लिए नोटिफिकेशन जारी

26 मार्च तक कर सकेंगे नॉमिनेशन

BAREILLY: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजे तो कई दिन हो गए हैं, लेकिन असली शोर अब शुरू होगा। चुनावी महासंग्राम की पहली सीढ़ी यानि नॉमिनेशन प्रोसेस डिस्ट्रिक्ट में अब शुरू हो रहा है। वेडनसडे से डिस्ट्रिक्ट में इलेक्शन का नोटिफिकेशन जारी हो गया। कैंडीडेट का नॉमिनेशन, नाम वापसी व बाकी काम अब फुल स्पीड में शुरू हो जाएंगे। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

3 बजे से पहले करें नॉमिनेशन

डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर अभिषेक प्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बरेली लोकसभा के आरओ डीएम अभिषेक प्रकाश व एआरओ एसीएम 2 प्रेम प्रकाश अजर और आंवला लोकसभा के आरओ एडीएम ई अरुण कुमार व एआरओ एसडीएम सदर रजनीश राय हैं। 19 मार्च से इलेक्शन का नोटिफिकेशन जारी होगा। इसके बाद से नॉमिनेशन प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा। इसकी लास्ट डेट 26 मार्च होगी। वेडनसडे सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे से पहले ही नॉमिनेशन होंगे। 27 मार्च को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जाएगी। कैंडीडेट 29 मार्च को 3 बजे से पहले अपना नॉमिनेशन वापस ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को सार्वजनिक अवकाश होने के चलते नॉमिनेशन नहीं होंगे।

100 मीटर पहले बैरिकेडिंग

बरेली लोकसभा के प्रत्याशी डीएम की कोर्ट में नॉमिनेशन फाइल करेंगे। इसके अलावा आंवला सीट के प्रत्याशी एडीएम ई की कोर्ट में नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे। कैंडीडेट के साथ आने वाले समर्थकों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। सभी को बैरिकेडिंग से 100 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा। कैंडीडेट के साथ सिर्फ तीन लोग नॉमिनेशन की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। यहां से गुजरने वाली रोड से रूट डाइवर्जन किया जाएगा। पॉलिटिकल पार्टीज के साथ पहले ही मीटिंग कर रूल्स के बारे में बता दिया गया है। जो भी इसका उल्लघंन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इपिक रेशियो 59.42ख्%

डीएम ने बताया कि बरेली डिस्ट्रिक्ट में इपिक रेशियो भ्9.ब्ख् परसेंट है। वहीं वोटिंग में जेंडर रेशियो 8क्भ् है। क्8-क्9 साल के वोटर का परसेंटेज ख्.ख्ब् है। इनकी कुल संख्या क्0भ्87म् है। इसके अलावा कुल वोटर की संख्या ख्8 लाख है। इपिक परसेंटेज 99 है। चुनाव में कुल क्म्00 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए क्000 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। कुल क्,ब्भ्9म्8 पीवीसी कार्ड बांटे जा चुके हैं। क् फरवरी से क्म् मार्च तक म्8भ्ख्ख् फॉर्म वोटिंग से रिलेटेड आए, जिनमें से भ्म् हजार का निस्तारण किया जा चुका है। डीएम ने बताया कि ख्009 लोकसभा में भ्ख्.ख्फ् परसेंट वोटिंग टर्नआउट रहा था। जबकि ख्0क्ख् विधानसभा में यह म्ब्.7म् परसेंट था। इस बार यह लक्ष्य 7भ् परसेंट रखा गया है। ईवीएम का रेंडेमाइजेशन कर लिया गया है। कौन सा ईवीएम कहां जाएगा इसकी भी तैयारी कर ली गई है। क्क्0 परसेंट ईवीएम रखी गई हैं। इनमें क्00 परसेंट पोलिंग के लिए, 8 परसेंट रिज‌र्व्ड और ख् परसेंट ट्रेनिंग के लिए हैं।

Posted By: Inextlive