कमेटी दिलाएगी नेताओं को नॉमिनेशन के रुपए
BAREILLY: लास्ट ईयर बरेली कॉलेज के स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के लिए जिन स्टूडेंट्स लीडर्स ने नॉमिनेशन फाइल किया था उनकी सिक्योरिटी मनी वापस लौटाने के लिए कॉलेज ने एक कमेटी का गठन कर दिया है। चार मेंबर्स की कमेटी सिक्योरिटी मनी वापस करने की रणनीति तय करेगी। लास्ट ईयर अक्टूबर में स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन होना था, लेकिन उससे पहले नॉमिनेशन के दौरान हंगामा मच गया। इसके चलते कॉलेज ने इलेक्शन रद कर दिया था। अब नॉमिनेशन फाइल कर चुके स्टूडेंट्स लीडर्स अपनी सिक्योरिटी मनी वापस मांग रहे हैं। एक पेपर फाइल करने के लिए क्,000 रुपए चार्ज किया गया था।
परिस्थतियों की स्टडी करेगी कमेटीसिक्योरिटी मनी को वापस दिलाने की चार मेंबर्स की कमेटी में डॉ। एसके शर्मा, डॉ। डीके गुप्ता, डॉ। अजय शर्मा और डॉ। सुनीता शर्मा शामिल हैं। कमेटी यह तय करेगी कि किन नियमों के तहत इनको सिक्योरिटी मनी वापस की जाए और इसके लिए क्या तरीका अपनाया जाए। कमेटी सभी पहलुओं के परिस्थतियों की स्टडी करेगी।