Bareilly: लगभग पांच साल के बाद बरेली क्लब की एनुअल जनरल मीटिंग एजीएम सितम्बर में होने जा रही है. इससे पहले इसे दिसम्बर में कंडक्ट कराया जाता था. कंपनी लॉ 1956 के मुताबिक किसी भी कंपनी की एजीएम सितंबर में होनी चाहिए. इसलिए इसे भी सितंबर में ही कराने का फैसला लिया गया है.


हो सकते हैं इलेक्शनबरेली क्लब में इससे पहले 2010 के एजीएम में इलेक्शन हुआ था। जबकि 2011 में मैनेंजिंग कमेटी के मेंबर्स को निर्विरोध ही चुन लिया गया था। बरेली क्लब के सेक्रेट्री कर्नल आरपी सिंह ने बताया कि सैटरडे तक लगभग सभी नॉमिनेशंस हो चुके हैं। लेकिन नॉमिनेशंस वापस लेने की लास्ट डेट 12 सितंबर है। इसके बाद ही इलेक्शन के संबंध में कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट की जाएगी।टर्म हो रहे पूरे
इलेक्शन के नियम के मुताबिक बरेली क्लब में क ोई भी मेंबर लगातार दो साल तक ही मेंबर रह सकता है। इसके बाद उसे दो साल का गैप लेना जरूरी है। दो-दो साल के टर्म भी वह लाइफ टाइम में तीन बार ही ले सकता है। प्रेजेंट मैनेजमेंट कमेटी में केवल एक मेंबर ऐसे हैं जिनका दो साल का टर्म पूरा हो रहा है। अन्य 5 मेंबर्स के एक बार फिर मैनेजमेंट कमेटी में बने रहने की उम्मीदें अभी बाकी हैं।

Posted By: Inextlive