आंवला सीट पर नहीं खुला खाता
-- पहले दिन आंवला से किसी ने नहीं किया नॉमिनेशन
-- नामिनेशन फार्म लेने वाले भी पहले दिन रहे सिर्फ पांच -- बरेली लोकसभा सीट से 16 लोगों ने लिया फार्म BAREILLY: बरेली लोकसभा सीट पर पहले दिन एक नामिनेशन से खाता खुल गया, लेकिन वहीं आंवला लोकसभा सीट पर कोई भी नामिनेशन के लिए नहीं पहुंचा। यही नहीं आंवला लोकसभा सीट से नामिनेशन के लिए सिर्फ पांच लोग ही फार्म लेकर गए। जबकि बरेली सीट के लिए क्म् केंडीडेट नामिनेशन के लिए फार्म लेकर गए। इससे लगता है कि पहले दिन आंवला सीट के प्रत्याशियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। नॉमिनेशन फार्म लेने वाले प्रत्याशीबरेली से नॉमिनेशन लेने वाले ये कैंडिडेट रहे। इस्लाम साबिर -निर्दलीय , सुनील कुमार -आम आदमी पार्टी, सैय्यद राशिद अल्वी-निर्दलीय, कमल किशोर इंजीनियर -यंग इंडियन पिपुल्स पार्टी , मनोज विकट- निर्दलीय, लईक अहमद -नैतिक पार्टी, अब्दुल अजीब-लोकप्रिय समाज पार्टी, राहुल गिहार-निर्दलीय , पप्पू सागर - निर्दलीय, मसर्रत वारसी -भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सतीश बाबू- निर्दलीय, आयशा इस्लाम- सपा, शहजिल इस्लाम- निर्दलीय , मोहम्मद असलम- पीस पार्टी, अवनीश - जन शक्ति एकता पार्टी व साइमन प्रसाद- निर्दलीय
आंवला से रहे ये प्रत्याशीधर्मेद्र कश्यप-भाजपा, अनवर खां- कांग्रेस, भानु पटेल- आम आदमी पार्टी, योगेंद्र कुमार-अखिल भारतीय हिंदु महासभा, व मोहम्मद जबार खां- भारतीय नवजवान पार्टी