- नगर आयुक्त के आदेश पर समस्त वार्ड में कराया जाएगी फॉगिंग

- पहले चरण में चार टीमें, सुबह शाम दो शिफ्टों में करेंगी फॉगिंग

- लोगों को मलेरिया डेंगू से बचाव को करेगी अवेयर

बरेली : होली का त्यौहार को अभी करीब 15 दिन का समय है लेकिन गर्मी ने अपना असर पिछले 15 दिनों से दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी का आगाज होते ही मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है। लेकिन मच्छरों का प्रकोप कम करने को नगर निगम प्रशासन ने भी कमर कस ली है। शहर के समस्त वार्डो में फागिंग के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। मंडे से शहर के समस्त वार्डो में फागिंग कराई जाएगी जिससे लोगों को मच्छरों से निजात मिल सके।

सरकारी कार्यालयों से आगाज

निगम अफसरों के अनुसार शहर में फागिंग का आगाज कर दिया गया है। बीते नौ मार्च से कमिश्नरी, कलेक्ट्रेट और निगम कार्यालय में एंटी लार्वा फागिंग कराई गई है। वहीं वार्डो में फागिंग के लिए चार-चार टीमों का गठन कर दिया गया है। जो कि सुबह और शाम दो शिफ्टों में फागिंग करेंगी।

अभी दो दिन ठंडक फिर सताएगी गर्मी

आंचलिक मौसम अनुसंधान के डायरेक्टर डॉ। जेपी गुप्ता के अनुसार अभी पश्चिमी विक्षोभ में हलचल के चलते नोयडा, दिल्ली और पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। इसलिए अभी दो दिन तक मौसम में ठंडक रहेगी। वहीं दो दिनों के बाद दोबारा से बरेलियंस का पसीना छूटेगा।

वर्जन

मलेरिया और डेंगू के बचाव के लिए फागिंग कराने की कार्य योजना तैयार कर ली गई है। सरकारी कार्यालयों में फागिंग कराई जा रही है। मंडे से वार्डो में भी फागिंग कराई जाएगी। इस बाबत टीमें गठित कर दी गई है।

डॉ। अशोक कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी।

Posted By: Inextlive