no to cm !
RU के बाद प्रशासन के पास दो ही ऑप्शंसयुवाओं को बेरोजगारी भत्ता बांटने के लिए बरेली आने की तैयारी कर रहे सीएम अखिलेश सिंह यादव के समारोह के लिए ग्राउंड तलाशना भी प्रशासन के लिए खासी चुनौती है। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की नजर में आरयू का स्पोट्र्स ग्राउंड, बिशप मंडल इंटर कॉलेज का ग्राउंड और बरेली क्लब का ग्राउंड इसके लिए बेहतर विकल्प है। जिनमें से किसी एक ग्राउंड को प्रोग्राम की डेट फाइनल होते ही फिक्स करने की तैयारी भी है। हालांकि, यूनिवर्सिटी ने अपने हाथ खड़े कर प्रशासन के लिए चैलेंज और बढ़ा दिया है। यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स काउंसिल के सेक्रेट्री ने डीएम से स्टेडियम में प्रोग्राम ऑर्गनाइज न करने की अपील की है। उनका कहना है कि स्टेडियम को फ्यूचर इवेंट्स के लिए तैयार किया गया है। ऐसे में वे स्टेडियम में ऐसे किसी राजनीतिक प्रोग्राम के आयोजन के सख्त खिलाफ हैं। महत्वाकांक्षी योजना
स्टेट के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की योजना समाजवादी पार्टी के योजनाओं में से सबसे महत्वपूर्ण है। अखिलेश सिंह यादव ने सीएम की कुर्सी संभालने के बाद इस योजना में बदलाव कर इसे और सुदृढ़ बनाया है। विभिन्न डिस्ट्रिक्ट्स में पहली खेप में बांटे जाने वाले बेरोजगारी भत्ते के प्रोग्राम में वे खुद ही शिरकत करते हैं और अपने हाथों से ही बेरोजगार युवाओं को भत्ता बांटते हैं। इसके अलावा गल्र्स को कन्या विद्या धन का चेक भी दिया जाएगा।बड़े स्तर पर होना हैक्योंकि इस प्रोग्राम में सीएम खुद ही शिरकत करने वाले हैं इसलिए प्रोग्राम को बड़े स्तर पर ऑर्गनाइज किया जाएगा। जिसमें सीएम के अलावा आसपास के डिस्ट्रिक्ट्स से पार्टी के बड़े नेता और काफी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजूद रहने का अनुमान है। इसके साथ ही हजारों की संख्या में भत्ता लेने के लिए युवा बेरोजगारों का भी जमघट लगेगा। इसी वजह से डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन बड़े ग्राउंड की तलाश कर रहा है। ऐसा ग्राउंड जिसे प्रोग्राम के लिए तैयार करने में ज्यादा टाइम खर्च न हो। इस पहलू से डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के लिए आरयू का स्पोट्र्स स्टेडियम बेहतर ऑप्शन लग रहा है।स्पोट्र्स काउंसिल के सेक्रेट्री की ना
आरयू के स्पोट्र्स काउंसिल के सेक्रेट्री प्रो। एके जैतली ने स्टेडियम को सीएम के प्रोग्राम के लिए देने से मना कर दिया है। वेडनसडे को उन्होंने प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा कि वे डीएम से अपील करते हैं कि यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर सीएम का प्रोग्राम ऑर्गनाइज न करवाएं। ग्राउंड में आने वाले दिनों में कई बड़े इवेंट्स ऑर्गनाइज होने वाले हैं। ऐसी हालात में वे ग्राउंड सीएम के प्रोग्राम के लिए अवेलेबल नहीं करा सकते, क्योंकि इसे ग्राउंड के खराब होने का अंदेशा रहेगा।Ground खराब होने का सता रहा डर यूनिवर्सिटी ने अपने स्टेडियम में किसी राजनीतिक कार्यक्रम के आयोजन पर घोर आपत्ति जताई है। यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स काउंसिल के सेक्रेट्री प्रो। एके जैतली ने आई नेक्स्ट को बताया कि राजनीतिक प्रोग्राम में बड़े स्तर पर स्टेज के साथ बल्लियां व तंबू लगाया जाता है। जिस वजह से स्पोट्र्स स्टेडियम का ग्राउंड को काफी नुकसान पहुंचेगा और फ्यूचर इंवेट्स को कंडक्ट कराना मुश्किल होगा।एथलीट्स और हॉकी के बड़े इवेंट्स
आरयू के स्पोट्र्स स्टेडियम में 29 से 1 दिसंबर तक 38वीं इंटर कॉलेजेज मेन और वूमेन एथलेटिक मीट ऑर्गनाइज की जा रही है। जिसमें स्टेट के कॉलेजेज की टीमें पार्टिसिपेट कर रही हैं। मीट में 25 वूमेन टीम जिसमें 175 प्लेयर्स होंगे अैर 32 मेन टीम जिसमें 275 प्लेयर्स होंगे, पार्टिसिपेट करने वाले हैं। मीट के दौरान मेन और वूमेन की 21-21 इवेंट्स ऑर्गनाइज किए जाएंगे। वहीं 20 दिसंबर से नॉर्थ जोन हॉकी टूर्नामेंट स्टार्ट होगा, जो पांच दिनों तक चलेगा। टूर्नामेंट में पंजाब, कश्मीर, यूपी समेत नॉर्थ इंडिया के कई स्टेट्स की 40 से ज्यादा हॉकी टीमें पार्टिसिपेट करेंगी। यूनिवर्सिटी में यह इवेंट बहुत पहले से फिक्स हो चुका है और काफी टाइम से इसकी तैयारियां जोरों पर है। इवेंट इतने बड़े स्तर पर होगा कि एक ही समय पर आरयू, बरेली कॉलेज और साई स्टेडियम के हॉकी ग्राउंड में मैचेस खेले जाएंगे।ऐसा संज्ञान में आया है कि सीएम के प्रोग्राम के लिए यूनिवर्सिटी का स्पोट्र्स ग्राउंड लिया जा सकता है। मेरी डीएम से अपील है कि यहां पर सीएम के प्रोग्राम को फाइनल न करें। फ्यूचर में हॉकी के बड़े टूर्नामेंट के साथ और भी इवेंट्स ऑर्गनाइज होने वाले हैं। ऐसे में ग्राउंड को काफी नुकसान पहुंच सकता है। मैं डीएम से लिखित में भी आरयू के ग्राउंड को प्रोग्राम के लिए फाइनल न करने की अपील करूंगा।-प्रो। एके जैतली, सेक्रेट्री, यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स काउंसिलतीन ग्राउंड किए हैं शॉर्ट लिस्टसीएम के प्रोग्राम के लिए सिटी के तीन ग्राउंड हमारे विकल्प में हैं। आरयू का स्पोट्र्स स्टेडियम, बिशप मंडल इंटर कॉलेज का ग्राउंड और बरेली क्लब का ग्राउंड। तीनों ग्राउंड का निरीक्षण किया जा चुका है। सीएम का प्रोग्राम फिक्स होते ही किसी भी एक ग्राउंड को आयोजन के लिए फिक्स किया जा सकता है।-शिशिर सिंह, एडीएम एफआरमानकों के अनुसार तय करेंगे
फिलहाल चीफ मिनिस्टर के प्रोग्राम की डेट फाइनल नहीं है। जैसे ही डेट फिक्स होती है मानकों के अनुसार आयोजन के लिए ग्राउंड को भी फाइनल कर दिया जाएगा।-अभिषेक प्रकाश, डीएम तो हमें तलाशने होंगे नए विकल्पआरयू के स्पोट्र्स स्टेडियम में सीएम के प्रोग्राम होने की फिलहाल इंफॉर्मेशन मुझे नहीं है। आने वाले दिनों में यूनिवर्सिटी ग्राउंड में एथलेटिक्स के साथ हॉकी के बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं। ऐसे में अगर चीफ मिनिस्टर सीएम का प्रोग्राम हुआ तो हमें कोई विकल्प तलाशना पड़ सकता है।-प्रो। मुहम्मद मुजम्मिल, वीसी आरयू