Bareilly: अगर आप नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो यह न्यूज आपके लिए राहत भरी हो सकती है. असल में सब्सिडी सिलेंडर को लेकर मची किचकिच में काफी दिनों से गैस के नए कनेक्शन लोगों को मिल नहीं पा रहे थे. बरेली में गैस कंपनियों ने मंडे से नए कनेक्शन के डोर ओपेन कर दिए हैं लेकिन इसके लिए आपको जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी. दरअसल नए कनेक्शन पर सिलेंडर आपको नॉन सब्सिडी वाला ही मिलेगा.


खुली नए connection की राहसब्सिडी और नॉन सब्सिडी के चक्कर में लटके नए गैस कनेक्शन की राह फिर से खुल गई है। नो यॉर कस्टमर (केवाईसी) की फॉर्मेलिटी और मल्टीपल गैस कनेक्शन की पड़ताल के चलते नए कनेक्शन पर बीते दिनों से लगी रोक को गैस कंपनियों ने मंडे से हटा लिया है। हालांकि नए कनेक्शन की कंडीशन पर नॉन सब्सिडी वाला सिलेंडर ही दिया जाएगा। नए कनेक्शन पर सब्सिडी वाला सिलेंडर नवंबर एंड तक मिलने की संभावना है। भारत पेट्रोलियम कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विमल शर्मा के एकॉर्डिंग सेम नेम व एडे्रस वाले मल्टीपल कनेक्शन पहले कैंसिल किए जाएंगे। प्रक्रिया नवंबर एंड तक पूरी हो जाएगी। फिर नए कनेक्शन ऑटोमेटिक सब्सिडी कैटेगरी में ट्रांसफर हो जाएंगे। 931 रुपए में नया सिलेंडर


कंज्यूमर्स इसलिए भी परेशान हैं क्योंकि एजेंसियों ने नए कनेक्शन  पर 931 रुपए में ही गैस देने की बात कहकर भ्रम पैदा कर दिया। इंडेन कंपनी के सेल्स मैनेजर पी। प्रकाश के एकॉर्डिंग कंज्यूमर्स को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। ऐसा सिर्फ स्टार्टिंग में किया गया है। एक बार मल्टीपल कनेक्शन पर स्थिति साफ होने के बाद इन सभी नए कनेक्शंस पर सब्सिडी वाला सिलेंडर मिलने लगेगा। Consumers की जेब पर 702 रुपए का अतिरिक्त बोझ

पहले जहां एक कनेक्शन लेने के लिए कंज्यूमर्स को सिलेंडर और रेगुलेटर के लिए बतौर सिक्योरिटी 1,250 रुपए और गैस के लिए 406 रुपए भुगतान करने होते थे, अब कंज्यूमर्स को सिक्योरिटी के लिए 1,450 रुपए और नॉन सब्सिडी गैस के लिए 908 रुपए का भुगतान करना होगा। इस तरह पहले की तुलना में कंज्यूमर्स को 702 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। पहले blood relation वालों का connection होगा transfer न्यू गैस कनेक्शन के साथ ही गैस कनेक्शन ट्रांसफर की प्रक्रिया भी स्टार्ट हो चुकी है। पहले फेज में सिर्फ ब्लड रिलेशन वालों के ही गैस कनेक्शन ट्रांसफर किए जा रहे है। हसबैंड की डेथ के कंडीशन में गैस कनेक्शन का ट्रांसफर सिर्फ वाइफ को ही होगा। इसके लिए वाइफ को हसबैंड का डेथ सर्टिफिकेट दिखाना होगा। ऐसी कंडीश्न में सिलेंडर के लिए नई सिक्योरिटी मनी भी नहीं देनी होगी। बढ़ गई है waiting list

पिछले मंथ 14 सिंतबर को घरेलू रसोई गैस सब्सिडी में कटौती का ऐलान किया गया था। तय  हुआ था कि साल में सब्सिडी वाले सिर्फ 6 सिलेंडर दिए जाएंगे। इसके अनुसार 14 सितंबर से 31 मार्च तक कंज्यूमर्स को एक कनेक्शन पर सिर्फ एक सिर्फ 3 सिलेंडर की सब्सिडी मिलनी है। सब्सिडी वाला सिलेंडर वर्तमान में 417 रुपए और नॉन सब्सिडी वाला सिलेंडर 931 रुपए का मिलना है। इस भारी अंतर की वजह से अचानक नए कनेक्शन के लिए अप्लाई करने वालों की बाढ़ सी आ गई है।  फैमिली ट्रांसफर पर पूरा प्रॉसेस  फादर के गैस कनेक्शन को बेटे के नाम ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शर्त पूरी करने पर ही संभव हो सकेगी। इसके लिए मां को सिर्फ एक सहमति पत्र गैस एजेंसी को देना होगा कि उसे पुत्र के नाम कनेक्शन ट्रांसफर करने पर आपत्ति नहीं है। माता-पिता दोनों के ही जीवित न होने की दशा में घरवालों में जो कनेक्शन अपने नाम करवाना चाहता है उसे बाकी घरवालों से सहमति पत्र लेना होगा। इसका प्रमाण पत्र भी गैस एजेंसी को देना होता है। इस प्रक्रिया को पूरी करने वाले नए गैस कनेक्शन धारक को सिलेंडर के लिए नई सिक्योरिटी अमाउंट भरनी होगी। इसके बाद सब्सिडी वाले 6 सिलेंडर एलॉट किए जाएंगे। कनेक्शन रेगुलर के लिए प्रोफार्मा
अन्य कनेक्शन ट्रांसफर करने पर नया प्रोफार्मा भरना होगा। अगर ब्लड रिलेशन के अलावा गैस कनेक्शन दूसरे के नाम ट्रांसफर होना है, तो एफीडेविट बनवाने का झंझट नहीं लेना पड़ता है। किराएदार को अपने मकान मालिक से सिर्फ एक प्रमाण पत्र लिखवाना होता है। इसके अलावा गैस कम्पनी से निर्धारित नए प्रोफार्मा को भरकर भी देना होगा। दूसरे के नाम से कनेक्शन होने की दशा में कनेक्शन रेगुलर कराने के लिए भी आवेदक को प्रोफार्मा देना होगा। दोनों कंडीशन में कनेक्शन धारक को सिक्योरिटी अमाउंट देनी होगी। अब लग रहे 10 से 15 दिन न्यू कनेक्शन को लेकर अब भी एजेन्सीज में भ्रम की स्थिति बरकरार है। नियमत: जहां गैस कनेक्शन हाथो-हाथ मिल जाना चाहिए। वहीं अब एजेन्सीज नए गैस कनेक्शन के लिए कंज्यूमर्स को 10 से 15 दिन का वेट करवा रही है। गैस डीलर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट रंजना सोलंकी के एकॉर्डिंग एजेंसीज को कंज्यूमर्स को वेट नहीं करवाना चाहिए। हाथो-हाथ डाक्यूमेंटेशन क्लीयर करके सिलेंडर दे देना चाहिए.   कंज्यूमर्स किसी तरह की कंफ्यूजन में न पड़े। इस वक्त नए कनेक्शन पर सिलेंडर के लिए 917 रुपए देने होंगे। मगर नवंबर के बाद उन्हें सब्सिडी वाले कनेक्शन में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। एक बार प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्थिति स्वत: क्लीयर हो जाएगी। - विमल शर्मा, भारत पैट्रोलियम कंपनीनए कनेक्शन दिए जा रहे है। कंज्यूमर्स को हल्की सी फार्मेल्टी क्लीयर करने के बाद नया कनेक्शन मिल सकेगा। हालांकि सब्सिडी वाला सिलेंडर अभी नहीं दिया जायेगा। - पी। प्रकाश, इंडेन कंपनी

Posted By: Inextlive