पोलिंग बूथ पर वोटर और पोलिंग स्टाफ नहीं कर सकेंगे स्मोकिंग

वोटर्स को लू से भी बचाने के प्रयास

BAREILLY: पोलिंग बूथ पर वोटर्स को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े, इसके लिए इलेक्शन कमीशन हर पॉसिबल एफर्ट कर रहा है। ड्रिकिंग वॉटर और टयलेट्स जैसी बेसिक नीड्स के साथ-साथ उनकी सेहत का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसके तहत सभी पोलिंग सेंटर पर मेडिकल टीमें लगाने के बाद अब हर बूथ को नो स्मोकिंग जोन बनाने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही वोटर्स को लू से बचने के उपाय भी पोलिंग बूथ पर बताए जाएंगे। सभी पोलिंग बूथ पर नो स्मोकिंग और लू से बचाव के उपाय के दो-दो पंफलेट चिपकाए जाएंगे। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस ने पंफलेट प्रिंट भी करा लिए हैं। जल्द ही इन्हें सभी रिटर्निग ऑफिसर्स को चिपकाने के लिए भेज दिया जाएगा।

Smoking Posted By: Inextlive