थानों में लेडी कांस्टेबल के लिए सेपरेट टॉयलेट ही नहीं
BAREILLY: सर, हमारे लिए ना तो थाना में सेपरेट टॉयलेट हैं और ना ही रहने को क्वॉर्टरकुछ इसी तरह की प्रॉब्लम महिला पुलिसकर्मियों ने एसएसपी के सामने रखीं। एसएसपी सैटरडे को पुलिस लाइन में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की बेसिक प्रॉब्लम को लेकर मीटिंग कर रहे थे। मीटिंग में सभी को एक बार फिर से थानों में दिलायी गई शपथ याद दिलायी गई और महिलाओं की प्रॉब्लम हर हाल में अच्छे बिहेवियर से सुनने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ऑफिस में लेडी कांस्टेबल के लिए जन सुविधाओं की अलग से व्यवस्था कर दी गई है। जल्द ही थानों में भी अलग से ऐसी व्यवस्था की जाएगी।
रूरल एरिया में ज्यादा प्रॉब्लमएसएसपी ने सबसे पहले महिला पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में सभी थानों से एक-एक महिला पुलिसकर्मी को बुलाया गया था। मीटिंग में सामने आया कि किसी भी थाना में महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट नहीं है और न ही थानों में ठहरने के लिए अलग से क्वार्टर। यहां बैरिक की भी व्यवस्था नहीं हैं। सिटी में तो फिर भी वे किराए पर रूम लेकर रह लेती हैं, लेकिन रूरल एरिया में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम होती है।