शहर में मुख्य स्थानों पर लगे हैैंडपंप नहीं कर रहे काम नगर निगम द्वारा नहीं ठीक गए पब्लिक प्लेसेस के वॉटर सोर्स

(बरेली ब्यूरो) । शहर का तापमान इन दिनों 35 डिग्री से ज्यादा हो गया है, सार्वजनिक स्थानों पर लगे हुए नगर निगम के पानी के इंतजाम इसको लेकर नाकाफी साबित हो रहे हैैं। दिन में तेज धूप से परेशान राहगीर गला तर करने के लिए पानी को तलाश करते हुए नजर आ रहे हैैं। क्योंकि नगर निगम द्वारा लगाए गए हैैंडपंप कई जगह पर खराब पड़े हुए हैैं, लेकिन इसको लेकर जिम्मेदारों का कहना है कि इसके विषय में कोई शिकायत आएगी तो इसे ठीक कराया जाएगा। नगर निगम इसको लेकर सवेंंदनहीन नजर दिखाई दे रहा है। इसको लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने रियलिटी चैक किया तो स्थिति कुछ और ही नजर आई।

खरीद रहे पानी
राहगीरों से बता की गई तो उन्होंने बताया कि वो हैैंडपंप के पास इसलिए आए थे कि शायद उन्हें यहां पर पीने का पानी मिल सके। लेकिन हैैंडपंप को चलाकर देखा तो पता चला कि उसमें पानी नहीं आ रहा है। इसके बाद उन्हें पीने के लिए वॉटर बॉटल खरीदनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीेने के पानी के लिए राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही आसपास दुकान लगाने वालों ने बताया कि उन्हें भी पानी की तलाश में पास के घरों में जाना पड़ता है या फिर घर से पानी लेकर आना पड़ता हैैं।

तापमान ने बढ़ाई प्यास
शहर में इन दिनों तापमान दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। सर्दी की अपेक्षा गर्मी में बॉडी को ज्यादा हाइड्रेट रखने की जरूरत होती है। पब्लिक प्लेसेस पर पानी की सुविधा मिलनी चाहिए। ताकि जरूरत पडऩे पर राहगीरों द्वारा अपना गला तर किया जा सके।


सीन-1, डीडीपुरम
यहां जल निगम ने पब्लिक की प्यास बुझाने के लिए वॉटर टैैंकर तो लगा रखा है, लेकिन उसमें पानी बूंद भर भी नहीं आ रहा है। टैैंकर लगे होने की वजह से कई बार राहगीर इसके पास आते हैैं लेकिन टंकी खोलने पर उनके हाथ निराशा ही लगती है।

सीन-2, मालगोदाम रोड
मालगोदाम रोड पर सुभाष नगर थाना से कुछ दूरी पर ही सरकारी हैैंडपंप लगा हुआ है। जो कि लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है। लोगों को गर्मी में इसको देखकर उम्मीद जगती है कि शायद इसमें पानी आता हो। लेकिन खराब पड़े हुए हैैंडपंप को ठीक करना नगर निगम भूल गया है।

सीन-3, पटेल नगर
यहां पर बने हुए हैैंडपंप का हाल भी अन्य से जुदा नहीं है, यहां पर भी लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। गर्मी में राहगीरों के लिए पानी के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता था। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण यह अभी तक खराब पड़ हुआ है।

वर्जन
गर्मी शुरू होने के साथ ही जिम्मेदारों को पब्लिक प्लेसेस पर पानी की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। साथ ही अवारा पशुओं के लिए भी पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।
-अक्षय

सार्वजनिक स्थानों पर लगे कुछ हैैंडपंप खराब होने से लोगों को असुविधा हो रही है, तापमान बढऩे के साथ ही पब्लिक प्लेसेस पर पानी की जरूरत बढ़ गई है।
-आदित्य

लोगों को पब्लिक प्लेसेस पर पानी के उचित प्रबंध न होने पर दुकान से पानी की बोतल खरीदनी पड़ती हैैं। राहगीरों की सुविधा के लिए जिम्मेदारों को उचित प्रबंध करना होगा।
-पीयूष

पब्लिक द्वारा खराब हैैंडपंप की शिकायत मिलने पर उसे ठीक कराया जाता है, अगर ऐसी कोई समस्या है तो इसके लिए टीम भेजकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
-आरके यादव, जीएम जलकल

Posted By: Inextlive