ईपीएफओ ने पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए ई-नॉमिनेशन किया अनिवार्य

(बरेली ब्यूरो)। रीजनल ईपीएफओ से जुड़े 1.50 लाख से अधिक पीएफ अकाउंट होल्डर्स और उनकी फैमिली के लिए यह न्यूज काम की है। पीएफ से किसी भी इंप्लाई और उसकी फैमिली को वित्तीय सुरक्षा प्रदान होती है। ईपीएफओ ने अब इस सुविधा का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए सभी अकाउंट होल्डर्स के लिए ई-नॉमिनेशन को कंपलसरी कर दिया है। उन्हें यह काम यूं तो 31 दिसंबर तक पूरा कर लेना था, पर अधिकांश अकाउंट होल्डर्स ने इसे तवज्जो ही नहीं दी। इसके चलते ही ईपीएफओ ने अब ई-नॉमिनेशन को लेकर सख्ती बरती है। 31 दिसंबर के बाद भी ई-नॉमिनेशन नहीं कराने वाले अकाउंट होल्डर्स के लिए कई रिस्ट्रक्शंस लगा दिए गए हैं। इसके चलते वह अब अकांउट से जुड़े बेनिफिट नहीं ले पा रहे हैं। यह बेनिफिट उन्हें अब तभी मिलेंगे जब वह ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।

नहीं चेक कर सकते अकाउंट बैलेंस

ईपीएफओ ने अभी तक सभी अकाउंट होल्डर्स को अकाउंट बैलेंस को चेक करने की सुविधा प्रदान कर रखी थी। वह अपने अकाउंट बैलेंस को ऑनलाइन भी चेक कर सकते थे और ईपीएफओ के नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर भी उन्हें एसएमएस के जरिए बैलेंस की जानकारी मिल जाती थी। 31 दिसंबर तक ई-नॉमिनेशन नहीं कराने वालों के लिए अब अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा को बैन कर दिया गया है।

खुद कर सकते हैं ई-नॉमिनेशन

ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इसे अकांउट होल्डर्स खुद ही कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ईपीएपओ की वेबसाइट ईपीएफआईएनडीआईए.जीओवी.आईएन पर जाकर लॉग इन करना होगा। वेबसाइट पर इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है।

ई-नॉमिनेशन के यह हैं बेनिफिट्स
- ई-नॉमिनेशन से अकाउंट होल्डर्स और उनके नॉमिनीज को आसानी से ऑनलाइन पेंशन क्लेम करने की सुविधा मिलेगी।
- अकाउंट होल्डर की डेथ होने की स्थिति में नॉमिनी अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी के जरिए ऑनलाइन क्लेम करने में सक्षम होंगे।
- ई-नॉमिनेशन अकाउंट होल्डर्स और नॉमिनीज को ऑनलाइन पेंशन क्लेम करने में भी सक्षम बनाएगा।
- ई-नॉमिनेशन हो जाने के बाद नियोक्ता या पूर्व नियोक्ता को किसी भी भौतिक दस्तावेज के साथ आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।


ई-नॉमिनेशन के लिए इनकी है जरूरत
मेंबर के लिए
- आधार से जुड़ा एक्टिव यूएएन
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
- फोटो और एड्रेस के साथ मेंबर की डिटेल

नॉमिनीज के लिए
- नॉमिनीज की स्कैन की गई फोटो जेपीजी फॉरमेट में साइज 3.5 सीएम 4.5 सीएम
- नॉमिनीज का आधार, बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी के साथ और एड्रेस


यह है ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया
ईपीएफओ की ऑफीसियल वेबसाइट पर लॉगइन करें
- सर्विस पर जाएं और ड्राप डाउन में इंप्लाइज के लिए टैब पर क्लिक करें।
- फिर सर्विसेज में मेंबर यूएएन ऑनलाइन सर्विस ओसीएस ओटीसीपी टैब पर क्लिक करें
- अपने यूएएन और पासवर्ड के साथ लॉगइन करें
- प्रबंधन टैब के अंतर्गत ई-नॉमिनेशन को सिलेक्ट करें
- अपनी पारिवारिक घोषणा को अद्यतन करने के लिए हां पर क्लिक करें
- पारिवारिक विवरण जोडें़ पर क्लिक करें
- शेयर की कुल राशि घोषित करने के लिए नामांकन विवरण पर क्लिक करें
- ओटीपी जनरेट करने के लिए ई-साइन पर क्लिक करें
- इस प्रक्रिया के बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
- ओटीपी को सबमिट करें
- आपका ई-नॉमिनेशन अब ईपीएफओ के साथ पंजीकृत है

वर्जन
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ईपीएफओ ने ई-नॉमिनेशन को प्राथमिकता दी है। सभी पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए अब ई-नॉमिनेशन जरूरी है। इसका उद्देश्य पीएफ मेेंबर्स और उनकी फैमिली को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। 31 दिसंबर के बाद से बिना ई-नॉमिनेशन के अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा और अग्रिम भुगतान की सुविधा भी नहीं मिली रही है। हमारी सभी पीएफ मेंबर्स से अपील है कि वह बिना समय गवाए ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लें।
अंकुर पी गुप्ता, पीएफ कमिश्नर, ईपीएफओ बरेली

Posted By: Inextlive