- बैंक बंद होने से एटीएम हुए खाली

- पैसे निकालने के लिए भटकते रहे लोग

BAREILL: भाई साहब, क्या एटीएम में पैसे हैंजवाब.नहीं। वेडनसडे को सिटी में हर एटीएम के बाहर कुछ ऐसी ही सिचुएशन बनी रही। हर कोई एटीएम से पैसे विड्रॉ करने के लिए परेशान रहा। लोगों ने कई एरियाज के एटीएम के चक्कर लगाए पर कड़कड़ाते नोट कहीं से नहीं निकले। इसके पीछे की वजह पिछले दो दिनों से बैंक्स का बंद होना है। दो दिन से बैंकों की छुट्टी होने के चलते एटीएम में पैसे लोड ही नहीं किए गए। इसके कारण वेडनसडे को लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Maximum ATM रहे खाली

सिविल लाइंस, बीआई बाजार, श्यामगंज, डीडीपुरम, रेलवे स्टेशन रोड, कलेक्ट्रेट, सहित कई एरियाज में लगे एटीएम से लोगों ने पैसे विड्रॉ करने की कोशिश की, लेकिन मैक्सिमम एटीएम खाली मिले। दरअसल हजरत अली और बुद्ध पूर्णिमा जयंती होने के कारण लगातार दो दिन बैंक्स बंद रहे। इस वजह से जिन एटीएम में भी पैसे थे भी वह वेडनसडे दोपहर तक खाली हो गए थे। बैंक्स ऑफिसर्स का कहना है कि हर एटीएम करी कैपिसिटी होती है। किसी एटीएम में 2 और किसी में 4 कैसेट्स लगे होते हैं। एक एटीएम में मैक्सिमम 45 लाख रुपए लोड किए जा सकते हैं।

सिटी में 150 ATM

एसबीआई, बीओबी, पीएनबी, एक्सिस, इलाहाबाद, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक सहित विभिन्न बैंकों के सिटी में करीब क्भ्0 एटीएम लगे हुए हैं। लेकिन दो दिनों की बंद के चलते ज्यादातर एटीएम खाली हो गए और लोग पैसे विड्रॉ करने के लिए लोग एक से दूसरे एटीएम पर भटकते दिखे। थर्सडे को बैंक खुलने के बाद सैटरडे को हाफडे और अगले दिन संडे है। इसके कारण लोगों को अभी अगले दो दिनों में भी दिक्कत हो सकती है।

पैसे विड्रॉ करने के लिए काफी देर से परेशान हूं, ज्यादातर एटीएम खाली हो गए हैं।

राकेश यादव, सर्विसमैन

पैसे की बहुत जरूरत है। कब से पैसे विड्रॉ करने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

आरआर शुक्ला, सर्विसमैन

Posted By: Inextlive