बीसीबी में करीब 60 परसेंट सीटें भरीं पर क्लासेस शुरू होने का कुछ पता नहीं

15 अगस्त के बाद ही क्लासेस शुरू होने के आसार

BAREILLY: बरेली कॉलेज में अब एडमिशन प्रोसेस पीक पर है। म्0 परसेंट से ज्यादा सीटें भर चुकी हैं। इसके बावजूद कॉलेज में क्लासेस शुरू होने के बारे में कुछ अता-पता नहीं है। स्टूडेंट्स को भी नहीं मालूम उन्हें किस डेट से कॉलेज आना है। एक तरफ काउंसलिंग हो रही है तो दूसरी तरफ फीस जमाकर स्टूडेंट्स अपनी सीट कंफर्म करा रहे हैं, लेकिन किसी को यह इंफॉर्मेशन नहीं दी जा रही है कि उनकी क्लासेज कब शुरू होंगीं। कॉलेज मैनेजमेंट ने भी अभी तक क्लासेज शुरू होने की घोषणा नहीं की है।

जल्दी शुरू होती थीं क्लासेस

आमतौर पर बरेली कॉलेज में फ‌र्स्ट कट-ऑफ के एडमिशन होने के बाद क्लासेज शुरू होने की घोषणा कर दी जाती थी। जुलाई लास्ट वीक से बीए, बीकॉम और बीएससी फ‌र्स्ट ईयर की क्लासेस की डेट अनाउंस हो जाती थी। हालांकि टाइम टेबल ना बनने और टीचर्स का काउंसलिंग में बिजी होने की वजह से क्लासेज सुचारू रूप से नहीं चलती थीं। लेकिन इस बार सभी कोर्सेज की तीन-तीन कट-ऑफ जारी हो चुकी हैं पर अभी तक पता नहीं है कि क्लासेज कब शुरू होंगी। स्टूडेंट्स काउंसलिंग के बाद फीस जमा करके क्लासेस के बारे में पूछ रहे हैं तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा है।

कॉलेज नहीं बता रहा कंफर्म डेट

एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक जुलाई क्7 से कॉलेज का नया सेशन स्टार्ट हो चुका है, लेकिन कॉलेज अभी तक यह डिसाइड नहीं कर पाया है कि क्लासेज कब से शुरू करनी हैं। जबकि बीए, बीकॉम और बीएससी की करीब म्0 परसेंट से ज्यादा सीटें भर चुकी हैं। क्लासेज शुरू करने के बाबत जब प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव से पूछा तो उन्होंने बताया कि कॉलेज की पूरी कोशिश रहेगी कि क्क् अगस्त से क्लासेस शुरू कर दी जाएं। लेकिन कॉलेज ने स्टूडेंट्स को अभी तक कोई इंफॉर्मेशन नहीं दी है।

अभी और लंबी खिंचेगी काउंसलिंग

बीसीबी में काउंसलिंग अभी और लंबी खिचेगी। जो सिचुएशन है उससे तो क्ब् अगस्त तक काउंसलिंग चलने की पूरी संभावना है। क्भ् अगस्त के बाद ही क्लासेज पूरी तरह से कंडक्ट हो पाएंगी। नए कट-ऑफ के अनुसार बीए की भ् अगस्त को काउंसलिंग पूरी हो गई। जबकि बीकॉम और बीएससी की काउंसलिंग वेडनसडे को खत्म होगी। लेकिन बीए के स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए वेडनसडे तक का और मौका दिया गया है। बीकॉम की भी कट-ऑफ वेडनसडे को नहीं जारी नहीं की जाएगी।

Posted By: Inextlive