No development, no tax !
विधौलिया में लंबे समय से डेवलपमेंट की दरकार है। जिसे लेकर रेजिडेंट्स में बेहद आक्रोश है। सैटरडे को टीएस राकेश सोनकर तकरीबन 7 लोगों की टीम के साथ एरिया में टैक्स कलेक्शन कैंप लगाने पहुंचे। कैंप लगने की खबर सुनकर लोग स्पॉट पर इकट्ठा हो गए और कैंप का विरोध करने लगे। जब टीएस ने दबाव बनाना शुरू किया, तो लोग भड़क गए और अधिकारियों को मारने के लिए दौड़ा लिया।
Collection team को दौड़ाया टैक्स कलेक्शन की बात पर स्थानीय लोग उग्र हो गए। उन्होंने टैक्स कलेक्शन की टीम को दौड़ा लिया। टीम ने भागकर सीबीगंज थाने में शरण ली। थानाध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने एरिया के कुछ सम्मानित लोगों से वार्ता करके मामला शांत कराया। हालांकि कोई भी टैक्स भुगतान के लिए तैयार नहीं हुआ। मेयर डॉ। आईएस तोमर के निर्देश पर चल रहे अभियान में हुए विद्रोह की लिखित शिकायत भी लोगों ने टीम को सौंपी।