व्यवस्थाओं पर नहीं गौर, वसूली पर जोर
शुरू नहीं हो सके ई-चालान
चौकी चौराहा और सर्किट हाउस चौराहे पर हालत बद से बदतर हो गई है। इन दोनों चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चार माह बाद भी शुरू नहीं हो सके हैं। ट्रैफिक सिग्नल लाइटें भी खराब पड़ी हैं। वे कभी चालू हो जाती हैं और कभी बंद हो जाती है। वाहन चालक इसका फायदा उठाकर बिना किसी रोकटोक के वाहन लेकर निकल जाते हैं। चौराहों पर तैनात होमगार्ड और ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मूकदर्शक बने देखते रहते हैं।
लापरवाह बनी ट्रैफिक पुलिस
चौकी चौराहा और सर्किट हाउस चौराहे पर अभी तक ई-चालान की व्यवस्था शुरू नहीं की जा सकी है। वहीं ट्रैफिक लाइटें भी खराब पड़ी हैं। जिससे वाहन चालकों का पता ही नहीं चल पाता। ऐसे में वाहन चालक बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हैं। चौराहों पर तैनात होमगार्ड और ट्रैफिक पुलिस बेतरतीब तरीके से वाहन चालकों देखती रहती है। कभी-कभार दो-चार वाहनों का चालान करने के बाद खानापूर्ति कर देती है।
हो सकता है बड़ा हादसा
पांच जून को शहर में 21 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद 11 स्थानों पर ई-चालान की व्यवस्था शुरू कर दी है। लेकिन शहर के सबसे व्यस्त चौकी चौराहा पर अभी तक ई-चालान शुरू नहीं हो सके हैं। जिससे बेखौफ होकर वाहन चालक बिना इंतजार किए ही चारों दिशाओं से आते-जाते रहते हैं। इससे कई बार तो जाम की स्थिति बन जाती है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन ट्रैफिक विभाग कि अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।
बातों में रहते हैं मशगूल
अभी चौकी चौराहा और सर्किट हाउस चौराहे पर ई-चालान की व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी है। चौकी चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिककर्मी चौराहे पर यातायात व्यवस्था पर गौर नहीं करते हैं। वाहन चालक बेतरतीब तरीके से निकलते रहते हैं और ट्रैफिक पुलिस कर्मी व होमगार्ड या तो बातों में मशगूल रहते हैं या फिर आराम फरमाते हैं। गलत तरीके से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई तो छोडि़ए उन्हें टोकना भी मुनासिब नहीं समझते।
फैक्ट एंड फिगर
21 स्थानों पर लगाए गए थे सीसीटीवी कैमरे
11 जगह पर शुरू हो चुकी है व्यवस्था
10 स्थानों पर अभी शुरू नहीं हो सके कैमरे
05 जून से शुरू हुई ई चालान की व्यवस्था
20 हजार करीब ई चालान हो चुके हैं अब तक
जिन चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइटों खराब हैं, उन्हें जल्द ही ठीक कराया जाएगा। चौकी चौराहे पर जल्द ही ई-चालान की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके।
राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक