19 कोर्सेज में क्रेडिट सिस्टम को लेकर यूजीसी की गाइडलाइंस जारी
- यूजी के बीए, बीकॉम व बीएससी के 19 कोर्सेज हैं
- सभी यूनिवर्सिटीज से मांगा फीडबैक BAREILLY: यूजीसी ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस ) लागू करने के लिए तेजी से कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। इसी के तहत यूजीसी ने यूजी के क्9 कोर्सेज में सीबीसीएस लागू करने के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दिए हैं। देश के जिस यूनिवर्सिटीज में ये कोर्सेज पढ़ाए जाते हैं, उनमें क्रेडिट सिस्टम लागू किया जाएगा। गाइडलाइंस जारी कर यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज में फीडबैक मांगा है। इस फीडबैक में स्टूडेंट्स के सजेशंस भी इंक्लूड कर सकते हैं। सीबीसीएस लागू करने के लिए यूजीसी पिछले एक वर्ष से कवायद कर रहा है। लेकिन यूनिवर्सिटीज इसको लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ओवरऑल परफॉर्मेसेस पर रहेगा जोरक्रेडिट सिस्टम के तहत पारंपरिक सेमेस्टर और ईयरली एग्जाम के प्रोसेस को ट्रांसफॉर्म करने की योजना है। इसके तहत स्टूडेंट्स की परफॉर्मेस महज तीन घंटे के एग्जाम से नहीं बल्कि वर्ष भर की एक्टिविटीज से आंकी जाएगी। हर स्टेप पर स्टूडेंट्स को मार्क्स की बजाय क्रेडिट दिए जाएंगे। इसके अंतर्गत असाइनमेंट, टेस्ट, प्रैक्टिकल्स, प्रोजेक्ट्स, क्लास अटेंडेंस समेत कई तरह की एक्टिविटीज शामिल हैं। क्रेडिट सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी चेंज करने में मिलेगा। यदि कोई स्टूडेंट कोर्स के बीच में यूनिवर्सिटी चेंज करना चाहेगा तो वह आसानी से कर सकेगा। उसके क्रेडिट दूसरे यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर हो जाएगा और अपनी पढ़ाई कांटीन्यू कर सकेगा। यूजीसी देशभर में यूनिफॉर्म क्रेडिट सिस्टम लागू करने की योजना बना रहा है। ताकि स्टूडेंट्स किसी भी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करे उसका असेस्मेंट एक रूप में हो।
क्9 कोर्सेज की गाइडलाइंस बनी यूजीसी ने क्रेडिट सिस्टम के तहत सिलेबस का मॉड्यूल तैयार करने के लिए एक्सपर्ट्स की कमेटी बनाई थी। जिसने फिलहाल यूजी के क्9 कोर्सेज का मॉड्यूल तैयार किया है। इसमें बीए रेगुलर, बीए, बीकॉम और बीएससी के ऑनर्स कोर्सेज शामिल हैं। यूजीसी ने गाइडलाइंस जारी कर सभी यूनिवर्सिटीज से फीडबैक मांगा है। ताकि इसमें जरूरी अमेंडमेंड कर इसे जल्द से जल्द लागू किया जा सके। आरयू में आसान नहींआरयू में ऑनर्स व स्पेशलाइज्ड कोर्सेज में सेमेस्टर सिस्टम लागू है। लेकिन क्रेडिट बेस्ड सिस्टम को लेकर वह पहले ही अपने कदम पीछे खींच चुका है। वहीं बीए रेगुलर समेत अन्य कोर्सेज में अभी तक सेमेस्टर सिस्टम भी लागू नहीं किया गया है। इस संबंध में कई बार कॉलेजेज प्रतिनिधियों की मीटिंग भी हो चुकी है। लेकिन कॉलेजेज सेमेस्टर को लेकर राजी नहीं हुए। ऐसे में क्रेडिट सिस्टम लागू करना तो अभी दूर की कौडी लग रही है।