सिरौली अलीगंज से 5 किलो अफीम के साथ 7 तस्कर तो भमोरा से 2 डोडा तस्कर पकड़े एक महिला अफीम के साथ की गई गिरफ्तार पंजाब चंडीगढ़ व बरेली के अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज

बरेली (ब्यूरो)। सिरौली थाना पुलिस ने मंगलवार को तडक़े मुखबिर की सूचना पर पांच अंतर्राज्यीय अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 4 किलोग्राम 750 ग्राम अफीम बरामद की है। तस्करों में एक महिला भी शामिल है।

मुखबिर ने दी थी सूचना
थाना पुलिस को सोमवार की रात मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ तस्कर तडक़े में अफीम की खेप लेकर जाने की तैयारी में हैं। मुखबिर की सूचना पर सिरौली थाने की पुलिस मंगलवार की तडक़े वह मुखबिर के बताए स्थान तिपिया तिराहे पर पहुंची और एक महिला सहित पांच लोगों को पकडक़र पूछताछ की तो व संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। शक होने पर उन्होंने उनकी तलाशी ली तो पांचों के पास से 4 किलो 750 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाना आंवला के गांव देवकोला के महेन्द्र पाल से दो किलो 750 ग्राम, उदयपाल, देवराज व सुरेन्द्र तथा थाना सिरौली के ग्राम धीमर गौटिया के ओमप्रकाश की पत्नी फूलवती सहित सभी से पांच-पांच सौ ग्राम अफीम बरामद की गई है।

ये रही गिरफ्तार करने वाली टीम
पुलिस पांचों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सहेंद्रपाल मलिक, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, कांस्टेबिल अंकित सिंह, कांस्टेबल चंचल अहलावत, कांस्टेबल शिवकुमार, कांस्टेबल मोहम्मद इकबाल व महिला कांस्टेबल सोनी शामिल थे।

पंजाब, चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में पहुंचाते थे खेप

गिरफ्तार अफीम तस्करों में चार आंवला थाना क्षेत्र के गांव देवकोला और महिला तस्कर सिरौली थाना क्षेत्र के गांव धीमर की गोटिया निवासी हैं। पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह पंजाब, चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में अफीम की तस्करी करते थे। चंडीगढ़, पंजाब और बरेली के अलग-अलग थानों में सभी पर कई-कई मुकदमें दर्ज हैं।

संपत्ति की जुटाई जा रही जानकारी
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए अफीम तस्कर खेती के साथ-साथ अफीम की तस्करी करते थे। बताया कि अभियुक्त महेंद्रपाल ने पादक पदार्थों की तस्करी से गांव बेहटा में एक प्लाट, सात बीघा कृषि भूमि, एक सोनालिका ट्रैक्टर व बाइक खरीदी हैं। बताया कि तस्कर की अन्य संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तार अफीम तस्कर
1-महेंद्रपाल पुत्र ख्यालीराम निवासी देवकोला थाना आंवला
2-उदयपाल पुत्र शोभाराम निवासी देवकोला थाना आंवला
3-देवराज पुत्र सोहनलाल निवासी देवकोला थाना आंवला
4-सुरेंद्र पुत्र बाबूराम निवासी देवकोला थाना आंवला
5-फूलवती पत्नी ओमप्रकाश निवासी धीमर की गोटिया थाना सिरौली
-----

वर्जन
सिरौली थाना पुलिस ने महिला समेत पांच तस्करों को 4 किलो 750 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। सभी को जेल भेज दिया गया है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

---
मुखबिर की सूचना पर तिपिया तिराहे से मंगलवार की तडक़े पांच तस्करों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4 किलो 750 ग्राम अफीम बरामद हुई है।
अश्वनी कुमार, थाना प्रभारी सिरौली
----------

अलीगंज में 500 ग्राम अफीम सहित दो पकड़े
अलीगंज: अलीगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाये गए अभियान में दो तस्करों को 500 ग्राम अफीम सहित पकडक़र जेल भेज दिया। एसआई अशोक कुमार व कांस्टेबल अंकुर तोमर ने बचेरा मोड़ से अलीगंज की ओर आ रहे ग्राम गुलडिया के कृष्णपाल को 240 ग्राम व इसी ग्राम के राजेन्द्र को 260 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

भमोरा में 10 किलो डोडा सहित दो पकड़े
भमौरा: पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को दस किलो डोडा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मंगलवार को एसआई मदन पाल व कान्सटेबल सिद्धार्थ चौधरी, सागर राणा व अनुराग तिवारी ने वाहन चेङ्क्षकग के दौरान एक कार को रोका तो आरोपितों ने कार दौड़ा दी। पुलिस ने घेराबंदी करके कार सवारों को दबोच लिया और उनकी कार की तलाशी ली तो कार से दस किलो डोडा बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम महेशपुरा ठकुरान निवासी सोनपाल व बदायूं के दातागंज के ग्राम कंठी नगला निवासी शिवलाल बताया हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

लग्जरी गाड़ी से मादक पदार्थ की तस्करी, दो गिरफ्तार
सीबीगंज : लग्जरी गाड़ी से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे दो तस्करों को मंगलवार को पुलिस ने दबोच लिया। दोनों के पास 19 किलो डोडा बरामद किया गया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो तस्कर दिल्ली नंबर की लग्जरी गाड़ी से बदायूं से निकले हैं। उनके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ है। टीम ने घेराबंदी बैरियर लगाकर गाड़ी रोकी। तलाशी में गाड़ी से 19 किलो डोडा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम पवन व राजवीर निवासी कादरचौक बदायूं बताया। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह यह माल बदायूं से लेकर चले थे और दिल्ली में बेचने के लिए ले जा रहे थे। तस्करों ने बताया कि दोनों मादक पदार्थों की तस्करी में लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि लग्जरी गाड़ी सामान्यत: रोकी नहीं जातीं। कार्यवाहक थाना प्रभारी अंगद ङ्क्षसह ने बताया कि दोनों तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive