3 करोड़ की सडक़, 9 माह में उखडऩे लगी
बरेली (ब्यूरो)। शहर के व्यस्ततम बाजारों में से एक श्यामगंज बाजार के मुख्य मार्ग की सडक़ बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इस वर्ष ही डाली गई थी। लेकिन, एक वर्ष पूरा होने से पहले ही सडक़ की लेयर उधडऩे लगी है। इससे राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड की ऊपरी लेयर उखडऩे से वाहन इस पर फिसलने लगे हैैं। मेंटनेंस के अभाव में करोड़ों की लागत की इस सडक़ की हालत खराब हो रही है। इसके साथ ही नाले उखडऩे से लोगों को परेशानी हो रही है। लेकिन, स्मार्ट सिटी के जिम्मेदारों की ओर से इस पर एक्शन नहीं लिया जा रहा है।
लीकेज से सडक़ बर्बाद
श्यामगंज फ्लाईओवर के पिलर संख्या 10 के नीचे कुछ माह पहले पानी की पाइप लाइन लीकेज हो गई थी। दो-तीन दिन पानी बहने के बाद जल कल विभाग ने इसको ठीक कराया था। लेकिन, जल कल विभाग ने लीकेज ठीक करने के बाद सडक़ को दोबारा से ठीक कराना उचित नहीं समझा। यही कारण है कि अब इस सडक़ में गड्ढा हो चुका है, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी दीन दयाल कहते हैैं कि अगर उसी समय जल कल विभाग की ओर से रोड को ठीक करवा दिया गया होता तो यह हालत न होती। अब पिलर के पास गड्ढा हो गया है। लोगों को इससे परेशानी होने लगी है। साथ ही रोड की कंडीशन भी खराब हो रही है। इसको लेकर जिम्मेदारों को समय रहते एक्शन लेना चाहिए था।
स्थानीय निवासी शरीफ बताते हैं कि सडक़ निर्माण के दौरान ही ठेकेदार से रोड के ज्वाइंट्स को ठीक कराने के लिए कहा था। लेकिन, उसने लापरवाही दिखाते हुए उसे ठीक नहीं किया। यही कारण है कि अब रोड में कई जगह पर लगे यह ज्वाइंट्स ब्रेकर का कार्य कर रहे हंैैं। साथ ही बताते हैं कि फ्लाईओवर का ड्रेनेज सिस्टम ठीक न होने के कारण बारिश में दुकान के भीतर पानी आ जाता है। स्थानीय पार्षद पति ने बताया कि एक किलोमीटर सडक़ का निर्माण इस वर्ष कराया गया था। अब रोड ज्वाइंट्स में क्रेक आने लगे हैैं। साथ ही नाले के उखडऩे को लेकर भी अधिकारियों से शिकायत की गई थी। बारादरी थाने के सामने रोड ज्वाइंट में क्रेक आ चुका है। इसको ठीक कराने के लिए अधिकारियों को लेटर लिखा जा चुका है।
बरेलियंस की बात
निर्माण के समय ही ठेकेदार से सडक़ के ज्वाइंट भरने के लिए कहा गया था। लेकिन, उसके बाद भी सडक़ ठीक नहीं की गई। इसी वजह से अब यह और ज्यादा खराब हो रही है।
शबाब
हरीश कुमार सडक़ निर्माण के बाद अगर कोई समस्या होती है तो जिम्मेदारों को इसका मेंटेेनेंस करना चाहिए। रोड की ऊपरी लेयर उखडऩे लगी है। इस तरह से स्मार्ट सिटी को धरातल पर पूरी तरह कैसे उतारा जा सकता है।
उमेश गुप्ता रोड में आ रही समस्याओं को लेकर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया था। उसके बाद कुछ मेंटेनेंस कराया गया। लेकिन, अभी पूरी तरह से ठीक नहीं कराया गया है। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
सैयद रेहान अली, पार्षद पति वॉर्ड 39 बोले अधिकारी
श्यामगंज फ्लाईओवर के नीचे की रोड में समस्या होने की जानकारी हुई है। टीम भेजकर इसे दिखवाया जाएगा।
बीके सिंह, जीएम, बीएससीएल