इंस्पेक्शन पर पहुंचे नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने पॉलीथिन की जब्त

40 माइक्रॉन से पतली मिली पॉलीथिन

BAREILLY:

पॉलीथिन के खिलाफ नगर निगम का अभियान अपना असर दिखा रहा है। ट्यूजडे को नगर निगम की टीम ने अयूब खां चौराहा के नजदीक बने एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पॉलीथिन के खिलाफ अपना अभियान चलाया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एसपीएस सिंधु ने जानकारी पर शॉपिंग कॉम्प्लैक्स का इंस्पेक्श्न किया। यहां रोक के बावजूद कस्टमर्स को पॉलीथिन में सामान दिया जा रहा था। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर टीम ने पॉलीथिन की जांच की तो ब्0 माइक्रॉन से कम निकली। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कॉम्पलैक्स का चालान कराया। इसके बाद टीम शॉपिंग कॉम्पलैक्स के नीचे बने एक शोरूम पहुंची। यहां पेपर से मिलते जुलते कैरी बैग में सामान दिया जा रहा था। जांच में बैग में ब्0 माइक्रॉन से कम वाली पॉलीथिन की मिलावट पाई गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने यहां भी चालान काटा और सारे पॉलीथिन बैग जब्त कर लिए।

Posted By: Inextlive