-जनकपुरी में मेयर व नगर आयुक्त ने किया डोर टू डोर मुहिम का दौरा

-जनता से मांगा सहयोग, 15 नवंबर को राजेन्द्र नगर से शुरू होगी मुहिम

जनकपुरी में मेयर व नगर आयुक्त ने किया डोर टू डोर मुहिम का दौरा

-जनता से मांगा सहयोग, क्भ् नवंबर को राजेन्द्र नगर से शुरू होगी मुहिम

BAREILLY: BAREILLY: शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए कवायद शुरू हो गई है। वेडनसडे को मेयर डॉ। आईएस तोमर और नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने जनकपुरी में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन मुहिम का ट्रायल शुरू कराया। वेडनसडे को निगम के जिम्मेदारों ने जनकपुरी के वार्ड ब्ब् गांधी नगर के लोगों से मुलाकात की और उन्हें इस नई मुहिम में पूरा सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर वार्ड के पार्षद आरेन्द्र अरोड़ा सहित अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एसपीएस सिंधु और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं आधिकारिक तौर पर क्भ् नवंबर को राजेन्द्र नगर से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की शुरुआत होगी।

समिति ने दिया सहयोग का आश्वासन

सुबह क्क् बजे जनकपुर पहुंचे मेयर व नगर आयुक्त ने कॉलोनी की समिति से दरवाजे से कूड़ा उठाने की मुहिम पर चर्चा की। मेयर व नगर आयुक्त ने समिति के सदस्यों से इस मुहिम को कामयाब बनाने के बारे में सुझाव भी मांगे। वहीं क्भ् नवंबर से मुहिम को शुरू कराने के लिए कूड़ा उठाने वाली रिक्शा ट्रालियां निगम के सिविल लाइंस स्टोर में पहुंच गई हैं। इसके अलावा इस मुहिम को अंजाम देने के लिए तैयार किए गए स्पेशल दस्ते को सीटी, बूट्स व यूनिफॉर्म भी मंगवा ली गई है।

Posted By: Inextlive