छुट्टी की खुमारी में रहे अधिकारी, शिकायतों की सुनवाई में जनता बेबस

BAREILLY:

नगर निगम में लगातार छुट्टियां पड़ने पर अधिकारियों के सिर छाने वाली खुमारी जनता के लिए परेशानी का सबब बन रही है। सेकेंड सैटरडे व संडे की लगातार दो छुट्टियों के बाद मंडे को नगर निगम खुला तो जरूर, लेकिन अधिकारियों के ऑफिस में सन्नाटा ही पसरा रहा। दो दिन की छुट्टियों के बाद मंडे को ऑफिस और फिर ट्यूजडे को महाशिवरात्रि की वजह से निगम के ज्यादातर अधिकारियों ने नौकरी पर आने की मेहनत जरूरी न समझी, जिसका खमियाजा जनता को भुगतना पड़ा। सुबह क्0 बजे से ही जन समस्याओं को लेकर निगम पहुंच रहे लोग अधिकारियों के न रहने से मायूस होकर लौटे।

मेयर के पास पहुंचे फरियादी

मंडे को निगम में उपनगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी और निर्माण विभाग के एक्सईएन के ऑफिस खाली रहे। वहीं शहर से बाहर होने के चलते नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव का ऑफिस भी बंद ही रहा। सिर्फ मेयर व अपर नगर आयुक्त ही निगम में मौजूद रहे। ऐसे में फरियादियों ने मेयर व अपर नगर आयुक्त के पास जाकर ही अपनी गुहार लगाई। मंडे को मुंशीनगर के लोगों ने अपने एरिया में पार्क की बदहाली और इसके जल्द रेनोवेशन के लिए मेयर से मदद की अपील की।

Posted By: Inextlive