निगम के कर्जदारों का बजेगा 'ढोल'
पहली बार होगी ऐसी कार्रवाई बकाएदारों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए नगर निगम पहली बार ऐसी कार्रवाई करने का मन बना रहा है। नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि सभी बकाएदारों को महीनों पहले नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद भी बकाएदारों की तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है। इसलिए रेवेन्यू में इजाफे के लिए ये नया प्रबंध किया गया है। हर बकाएदार के दरवाजे पर जाकर ढोल बजाए जाएंगे। साथ ही नगर निगम स्टॉफ इस बात की मुनादी करेगा कि उस व्यक्ति का नगर निगम में कितना टैक्स का बकाया है और यह बकाया कितने समय से है। 4 लाख रुपए तक पर कार्रवाई
ढोल बजवाने की प्लानिंग का कार्यभार टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिस सुप्रीटेंडेंट रिछपाल सिंह को दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में सबसे पहले उन बकाएदारों की लिस्ट तैयार की गई है, जिनका 10 हजार से लेकर 4 लाख रुपए तक बकाया है। इन बकाएदारों को नोटिस भेजने का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है। अब किसी भी दिन अचानक इनके घरों के आगे ढोल बजाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।ये एरियाज हैं हिट लिस्ट में
राजेंद्रनगर, इंद्रानगर, सिविल लाइंस, मॉडल टाउन, नरकुलागंज, संजयनगर, कर्मचारी नगर, ये वह एरियाज हैं जहां रहने वाले बकाएदारों का 'बैंडÓ पहले बजेगा। सबसे पहले हर एरिया के 10 सबसे बड़े बकाएदारों को आईडेंटिफाई किया जाएगा। इसके बाद बकाएदारों के घर ढोल पीटा जाएगा।