शासन ने पूछा कैसी तोड़ी इमारत
नगर निगम में बन रही नई इमारत पर फिर विवाद
नजूल की जमीन को बिना फ्री होल्ड कराने का मामला BAREILLY: नगर निगम में बन रही नई इमारत एक बार फिर सुर्खियों में है। जलकल, रेंट और स्वास्थ्य विभाग के लिए बनाई जा रही इस नई तीन मंजिला इमारत के लिए पुरानी इमारत गिराए जाने पर शासन-प्रशासन ने नगर निगम से जवाब तलब कर लिया है। शासन ने नजूल की जमीन पर बने निगम परिसर में बिना मंजूरी के पुरानी इमारत गिराए जाने पर जवाब मांगा है। इससे पहले निगम के जिम्मेदार शासन-प्रशासन से मंजूरी लिए जाने का दावा कर चुके थे। निगम में रेंट, जलकल और स्वास्थ्य विभाग की इमारतें काफी जर्जर होने के चलते नई तीन मंजिला इमारत बनाई जा रही है। जिसके लिए शासन से सवा फ् करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है। नहीं कराया फ्री होल्डशासन से भेजे गए लेटर में निगम से परिसर की जमीन को फ्री होल्ड कराए बिना ही नजूल की संपत्ति पर बनी इमारत गिराए जाने पर सवाल पूछा गया है। बिना प्रशासन की मंजूरी के नजूल संपत्ति पर पुराना निर्माण गिराना या नया निर्माण नहीं कराया जा सकता। इमारत बनाए जाने से पहले ही निगम को इस बारे में आगाह भी किया गया। लेकिन बिना पूरी तरह मंजूरी मिले नई इमारत के निर्माण को मंजूरी दे दी गई। शासन तक जानकारी पहुंचने के बाद निगम से इसका जवाब मांगा गया है।
जुड़े रहे विवाद निगम परिसर में नई इमारत बनाए जाने की कवायद शुरू होते ही सुर्खियों में रही। सबसे पहले तो निगम बिना बीडीए से इमारत का मैप अप्रूवल कराए निर्माण कराने की तैयारी में था। वहीं नजूल संपत्ति होने के चलते प्रशासन से मंजूरी भी नहीं ले पाया था। इसके बाद पुरानी इमारत गिराए जाने के दौरान बिना वन विभाग की मंजूरी के हरे पेड़ों पर आरी चला दी गई। हालांकि जिम्मेदारों का कहना है कि गैर आवासीय व गैर व्यवसायिक जमीन होने के चलते पहले ही फ्री होल्ड कराने की प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। - शासन ने बिना फ्री होल्ड कराए नजूल जमीन पर इमारत गिराए जाने पर जवाब मांगा है। फ्री होल्ड की कार्यवाही की जा चुकी है। उच्चाधिकारियों को आगे की कार्यवाही के लिए अवगत कराया जाएगा। - अजीत सिंह, उप नगर आयुक्त