हरूनगला माध्यमिक स्कूल में खराब खिचड़ी परोसने की डीएम से शिकायत

BAREILLY:

मिड डे मिल की घटिया क्वालिटी पर एक बार फिर हंगामा बरपा है.शनिवारन् को हरुनगला के माध्यमिक स्कूल द्वितीय में बच्चों के सामने घटिया क्वालिटी की खिचड़ी परोस दी गई.क्योंकि मानकों से बहुत खराब बनी खिचड़ी से बदबू भी आ रही थी। वार्ड क्भ् हरूनगला की पार्षद सुनीता यादव के पति रंजीश यादव ने घटिया खिचड़ी का नमूना लेकर निगम में विरोध जताया। इसके बाद पार्षद पति ने डीएम आवास पहुंचकर मिड डे मील बनाने वाली एजेंसी के खिलाफ सैंपल सहित शिकायत की।

एजेंसी करती मनमानी

पार्षद पति का आरोप है कि स्कूल में मिड डे मील देने वाली एजेंसी मनमानी करती है। कई बार पहले भी खराब खाने की आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। उल्टा एजेंसी ने कहीं भी शिकायत करने की चुनौती दे दी। पार्षद पति का आरोप है कि स्कूल के बच्चों ने जुलाई में सेशन शुरू होने से अब तक मिड डे मील नहीं लिया। वहीं सैटरडे को तो स्कूल में भ्0 से ज्यादा बच्चे आए लेकिन एजेंसी ने सिर्फ ख्0 बच्चों को ही खाना भेजा

Posted By: Inextlive