-हंगामे से हुआ कार्यकारिणी बैठक का आगाज, पार्षद-नगर स्वास्थ्य अधिकारी भिड़े

-पानी की समस्याओं पर सुनवाई न होने से भड़के सदस्य, 31 प्रस्ताव हुए पास

-मेयर ने हेल्पलाइन शुरू करने और कर्मचारी आउटसोर्स करने के दिए निर्देश

BAREILLY: नगर निगम में ट्यूजडे को बुलाई गई कार्यकारिणी की बैठक में पानी की समस्या का मुद्दा गर्माया रहा। शहर में पानी की बढ़ती किल्लत पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने हल्ला बोल दिया। बैठक शुरू होते ही पार्षद राजेश अग्रवाल ने पानी की समस्या पर शिकायतें किससे करनी है, यही मालूम न होने का हवाला देते हुए जलकल विभाग की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। वहीं दोपहर फ् बजे बुलाई गई बैठक के शुरू होने से पहले ही माहौल हंगामेदार रहा। बैठक में वार्ड म्म् सौदागरन की महिला पार्षद रचना मेहरोत्रा के पति प्रहलाद मेहरोत्रा ने मेयर, कार्यकारिणी सदस्य व अधिकारियों के सामने ही जलकल के जेई प्रेम कुमार आर्या को फोन न उठाने पर जबरदस्त फटकार लगाई।

तीन महीने तो करो काम

पानी की परेशानी पर मेयर डॉ। आईएस तोमर ने जेई प्रेम आर्या, पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा और जलकल के जीएम एमएल मौर्या पर जल व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी ठहराई। मेयर ने तीनों अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि अप्रैल, मई और जून इन तीन महीने तो ठीक से काम कर लो। जब पानी की दिक्कत सबसे ज्यादा है। मेयर ने अधिकारियों को पानी की किल्लत दूर करने को स्पेशल कमेटी बनाने और शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं जलकल विभाग में स्टाफ कम होने पर आउटसोर्स कर कर्मचारियों की नियुक्ति करने के भी निदर्1ेश दिए।

ओवरहेड टैंकों से नहीं बुझेगी प्यास

पानी की समस्या पर मुद्दा गर्माते ही अगला सवाल पार्षद गौरव सक्सेना ने शहर में बन रहे ओवरहेड टैंकों पर किया। यूआईडीएसएएमटी योजना के तहत शहर में जलकल विभाग क्7 ओवरहेड टैंक व ख्9 नलकूपों का निर्माण कराया जा रहा है। पार्षद के सवाल पर मेयर ने जलकल के जीएम से जवाब देने को कहा। इस पर जीएम ने मौजूदा समय में सिर्फ ख् ओवरहेड टैंक और ख् नलकूप के ही पूरी तरह बनकर तैयार होने की बात कही। जिस पर मेयर ने निर्माण के लिए पैसा देर से मिलने की वजह से इस साल पेयजल समस्या दूर न होने की बेबसी जताई। यह दो ओवरहेड टैंक वीर सावरकर नगर व कर्मचारी नगर में बने हैं। जिनका जलकल विभाग को हैंडओवर होने की प्रोसेस लटकी पड़ी है।

एनएसए पर लगे कमीशन के आरोप

बैठक के दौरान भाजपा पार्षद छंगामल मौर्य ने वार्ड में तीन महीनों से कूड़ा उठाने वाला एक खराब टेंपो ठीक न होने के चलते सफाई व्यवस्था खराब होने की कंप्लेन की। भाजपा पार्षद ने पूछा स्वास्थ्य विभाग में खराब कूड़ा वाहन के ड्राइवर व असिस्टेंट को सेलरी किस काम की मिल रही, जबकि वह ड्यूटी ही नहीं कर रहे। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एसपीएस सिंधु की पार्षद से तनातनी हो गई। पार्षद ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर टेंपो ड्राइवर व असिस्टेंट को घर बैठे सेलरी देने और इसके बदने कमीशन लिए जाने के आरोप लगा दिए। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी व पार्षद में विवाद काफी बढ़ गया।

बैठक के अन्य खास हिस्से

- बैठक में कुल फ्क् प्रस्तावों पर लगी कार्यकारिणी की मुहर

- बिजली कटौती में पानी की सप्लाई को जलकल को ख् जेनरेटर मिले

- नदौसी श्मशान भूमि से गोकलपुर तक पुलिया का निर्माण

- गांधी उद्यान व सीआई पार्क स्थित दो कैंटीन की नीलामी को मंजूरी

- मोती पार्क के पार्किंग स्टैंड का क्0.भ्0 लाख में ठेका पर मुहर

Posted By: Inextlive