नंदौसी में बना मेयर हाउस से जुड़े ठेकेदार का हॉटमिक्स प्लांट

जमीन पर अवैध कब्जे के मामले से जुड़ी फाइल निगम से गायब

BAREILLY: पूरी ईमानदारी से करप्शन की डगर पर मील का पत्थर लगाने का हुनर कोई नगर निगम से सीखे। निगम की अरबों की जमीन पर अवैध कब्जे की जानकारी होने के बावजूद अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। वजह अरबों की जमीन से जुड़े इस मामले की फाइल ही निगम में कहीं दफन हो गई है। आला अफसरान की फटकार भी फाइल की जिम्मेदारी संभालने वालों पर बेकार साबित हुई। निगम की नाक के नीचे मेयर हाउस से जुड़े एक बड़े ठेकेदार का इस जमीन पर कब्जा बरकरार है, लेकिन इस अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले नगर निगम अपनी जमीन पर ही मालिकाना हक जताने वाली फाइल खोजने में लगा है।

मेयर हाउस फिर चर्चा में

सीबीगंज के आगे नंदौसी गांव के पास निगम की अरबों की जमीन है। सोर्सेज के मुताबिक मेयर हाउस से जुड़े एक बड़े ठेकेदार का इस जमीन पर हॉटमिक्स का प्लांट चल रहा है। मेयर हाउस से मामला जुड़ा होने के चलते निगम एक बार हरकत में आया है। इस मामले में मिली कंप्लेन के बाद नगर आयुक्त ने नंदौसी में निगम की जमीन वाली फाइल तलब की। जिस पर नगर आयुक्त को फाइल गुम होने का जवाब मिला। निगम की जमीन पर अवैध कब्जे की जांच चलने के बावजूद फाइल के गुम होने पर नगर आयुक्त भी हैरान हैं। वहीं मामले में मेयर हाउस एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

अपनों पर गहराया शक

निगम से जुड़ी बेहद अहम फाइलों का गुम होना आला अफसरान को कई मामलों में परेशान किए हुए है। जवाबदेही तय न होने के चलते निगम से गायब हो रही फाइलों पर किसी के खिलाफ कार्रवाई भी मुमकिन नहीं। मेयर हाउस से जुड़े लोगों की निगम में गहरी पैठ होने से झल्लाए निगम के अफसर गुम फाइल के लिए अपनों को ही वजह मान रहे हैं। नगर आयुक्त ने निगम से गुम हुई इस फाइल को तुरंत ढूंढकर अवेलेबल कराने के कड़े निर्देश जारी किए हैं। जिसके बिना निगम जमीन पर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई करने में बेबस बना हुआ है।

नंदौसी में निगम की जमीन पर हॉटमिक्स का प्लांट चलने की कंप्लेन मिली है। निगम की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने की तैयारी है। मामले से जुड़ी फाइल गुम हो गई है। इसकी जांच कराई जा रही है। - उमेश प्रताप सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive