-अप्रैल से शुरू हो रहे सेशन तक आवेदकों को नहीं मिल सकेगी मान्यता

-क्षेत्रीय कार्यालय मान्यता के संदर्भ में मई के बाद कर सकेगा कार्रवाई

BAREILLY: अगले सेशन से मान्यता लेकर क्लासेस शुरू करने की तैयारी कर चुके स्कूल प्रबंधन को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सेकेंडरी एजुकेशन का नया सेशन शुरू होने तक नए स्कूलों को मान्यता नहीं मिल पाएगी, इसलिए स्कूलों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की क्लासेस शुरू करने के लिए साल ख्0क्म् का इंतजार करना पड़ेगा। वहीं इस बार बोर्ड एग्जाम फरवरी में शुरू हो रहे हैं और नया सेशन अप्रैल से शुरू होगा। जिससे मान्यता मिलने में देरी होगी। प्रजेंट टाइम में माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय का पूरा फोकस एग्जाम की तरफ है। इसलिए मान्यता देने की प्रक्रिया बोर्ड एग्जाम खत्म होने तक टल गई है।

फरवरी में बोर्ड एग्जाम होने से बिगड़ी कहानी

क्षेत्रीय कार्यालय हर साल जनवरी-फरवरी तक नए मान्यताओं की प्रक्रिया शुरू कर देता है। आवश्यक जांच के बाद और जरूरी मानकों को पूरा करने के बाद अमूमन अप्रैल तक मान्यता दे दी जाती है। लेकिन इस साल ये काम बोर्ड एग्जाम खत्म होने तक टाल दिया गया है। अप्रैल लास्ट या मई की शुरुआत तक रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद ही मान्यता संबंधी आवेदन पर काम होगा।

मान्यता मिलने का प्रॉसेस

स्कूल प्रबंधन को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मान्यता के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के पास आवेदन करना होता है। इसके बाद मान्यता के लिए जरूरी मानकों के आधार पर डीआईओएस द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराया जाता है। इसके बाद जांच रिपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया जाता है। संबंधित जिले के डीआईओएस द्वारा इन आवेदन फार्मो को जनवरी के पहले हफ्ते तक क्षेत्रीय कार्यालय भेज देना होता है.क्षेत्रीय कार्यालय इन आवेदनों का मान्यता समिति की बैठक में पेश करता है। शासनादेश के हिसाब से नवीन मान्यता के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट फ्क् दिसंबर है।

बोर्ड एग्जाम फरवरी में शुरू होने से क्षेत्रीय कार्यालय की पहली प्राथमिकता बोर्ड परीक्षाएं व रिजल्ट घोषित कराना है। मान्यता के आवेदन हमें जनवरी तक प्राप्त होंगे, इसके बाद प्रॉसेस आगे बढ़ेगा। ये आवेदन हमें मान्यता समिति की वैठक में प्रस्तुत करने होते हैं। इस मीटिंग की डेट अभी तय नही है। शायद मई में बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट घोषित होने के बाद इस संबंध में कार्रवाई हो पाए।

- संजय उपाध्याय, क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद

Posted By: Inextlive