- बारिश के बाद हवा में मौजूद नमी से बरकरार रहेगी ठंड

- पर्वतीय क्षेत्रों की बारिश से पारा दर्ज करेगा उतार चढ़ाव

पिछले दो दिनों हुई बारिश के बाद शहर को कोहरे का कहर सहना पड़ सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों और शहर में हुई दो दिनों की बारिश से हवा में ह्यूमिडिटी 90 परसेंट के करीब पहुंच रही है। ऐसे में धूप खिलने के बाद नमी का वाष्पीकरण होगा और शहर पर कोहरे की चादर लिपटने की आशंका है। जिसकी विजिबिलिटी 70 मीटर के करीब होने की संभावना जताई जा रही है। मंडे को दिन भर हुई बारिश की वजह से मिनिमम टेंप्रेचर में भी गिरावट दर्ज की गई। जिससे ट्यूजडे को धूप खिलने के बाद भी शहरवासियों को ठंड का अहसास होगा। वहीं, देर शाम चल रही हवा ने भी लोगों को घरों में जल्दी जाने को मजबूर कर दिया। ट्यूजडे को टेंप्रेचर मैक्सिमम --- डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर --- डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। वहीं, ह्यूमिडिटी परसेंटेज ---- रिकॉर्ड की गई।

अब सताएगी शीतलहर

वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा ने बताया कि वेस्टर्न हवा के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में मौजूद बादल की शहर में इंट्री से झमाझम बारिश हुई। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में मौजूद नमी भी हवा के साथ शहर में आ रही है। जिससे बारिश के बाद सर्द हुए मौसम में घुली नमी और चल रही पश्चिमी हवा शीतलहर में तब्दील हो जाएगी। दूसरी ओर दोपहर हल्की धूप खिलने के बाद भी शहरवासियों को शीतलहर का सामना करना पड़ेगा।

Posted By: Inextlive