New year gift for gmail a/c holders
ऐसे बनेंगे different addressएक ही ईमेल अकाउंट पर डिफरेंट एड्रेस क्रिएट करने के लिए तीन मैथेड्स एडॉप्ट किए जा सकते हैं। इनमें पहला किसी भी जीमेल अकाउंट के डोमेन में ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व के बजाए ञ्चद्दशशद्दद्यद्गद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व डोमेन यूज करके एड्रेस क ो चेंज किया जा सकता है। ऐसे में यूजर अपने इमेल एड्रेस चेंज करके डिस्ट्रीब्यूट कर सकता है और जीमेल में लगा फिल्टर इस चेंज्ड डोमेन को रीड करके उसे डिफरेंट फोल्डर्स में सेव कर देगा। मसलन अगर आपका ईमेल एड्रेस yourname@gmail.com है तो इसे yourname@googlemail.com के डोमेन में यूज करने में भी मैसेज सेम अकाउंट में रिसीव होगा।Dot और plus नहीं पढ़ता gmail
जीमेल किसी भी ईमेल अकाउंट में लगे डॉट को रीड नहीं कर पाता है। ऐसे में अपने ईमेल एड्रेस को अलग करने के लिए उसमें लगे डॉट को कहीं पर भी सेट किया जा सकता है। जीमेल ने इसे डॉट ब्लाइंडनेस का नाम दिया है। मसलन आपके इमेल एड्रेस yourname@gmail.com को your.name@gmail.com, you.rname@gmail.com, yourn.ame@gmail.com के रूप में भी यूज किया जा सकता है। वहीं इसे प्लस के साइन के साथ यूज करना और भी ईजी हो सकता है। इसके लिए आप अपना ईमेल एड्रेस को yourname+office@gmail.com, yourname+family@gmail.com, yourname+college@gmail.com करके भी यूज कर सकते हैं।Filter से अलग होंगे email
डिफरेंट एड्रेस से आने वाले ये एसएमएस जीमेल में फिल्टर यूज करने से सेपरेट हो जाएंगे। फिल्टर यूज करने के लिए आपको जीमेल अकाउंट के राइट हैंड साइड पर बने सेटिंग्स के ऑप्शन में जाकर फिल्टर पर जाना होगा, यहां पहुंचकर क्रिएट न्यू फिल्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद खुलने वाले बॉक्स में जिस ईमेल एड्रेस से आने वाले एसएमएस को जिस फ ोल्डर में सेव करना है, उसकी इन्फार्मेशन फिल अप करनी होगी। इसके बाद तो एक ही ईमेल अकाउंट पर तमाम ईमेल एड्रेस मैनेज हो जाएंगे। जीमेल के इस नए फीचर से आपको कई मेल आईडीज के पासवड्र्स याद करने से छुटकारा मिल जाएगा।ये भी हैं servicesइसके अलावा जीमेल अपने यूजर्स को चेंज इनबाक्स स्टाइल, ईमेल सर्च फैसिलिटी, स्टारिंग द ईमेल, कॉपी ऑफ मेल, फारवर्डिंग फैसिलिटी और रेडीमेड रिप्लायर की भी इंट्रेस्टिंग व यूजफुल सर्विसेज प्रोवाइड करता है।कई passwords से छुटकारा
जो लोग अपने डिफरेंट सेक्टर्स के ईमेल मैसेज को सेपरेट करने के लिए डिफरेंट ईमेल एड्रेस क्रिएट कर रहे हैं यह उनके लिए काफी बेनीफीशियल है। इस एडवांस सेटिंग के जरिए यह मेल कहां से आया है, रिकगनाइज करना आसान हो जाएगा। आपको अनवांडेट ईमेल मैसेज से छुटकारा मिल सकता है। पर्सनल और प्रोफेशनल ईमेल मैसेज खुद ही सेपरेट हो जाएंगे। यह जानकारी आसानी से मिल सकती है कि आपका मेल कोई सब्सक्रिप्शन लेने पर कहां-कहां सोल्ड हो जाता है। डिफरेंट ईमेल आईडी और पासवर्ड याद करने का झंझट खत्म हो जाएगा.
अगर एक ही ईमेल अकाउंट पर डिफरेंट एड्रेस के ईमेल मैसेज मिलते रहेंगे तो इससे ईमेल मैनेज करना बहुत ही आसान हो जाएगा। इससे जो एसएमएस डिलीट करने वाले होते हैं उन्हें भी आसानी से फिल्टर किया जा सकेगा।प्रमोद, सर्विसपर्सनकई बार हम अपने ईमेल अकाउंट पर कुछ फालतू ईमेल मैसेज आने पर उसे बंद करते हैं, इससे जरूरी ईमेल मैसेज भी नहीं मिल पाते हैं। पर इस फैसिलिटी के बाद अकाउंट डिलीट किए बिना भी एड्रेस का यूज बंद किया जा सकता है।कमल, सर्विसपर्सन