अभी एसी बसों के लिए व्यवस्था जल्द ही लंबी दूरी की बसों में शुरू होगी सुविधा

(बरेली ब्यूरो)। परिवहन निगम की एसी सेवाओं में सीटों की आनलाइन बुङ्क्षकग सुविधा फ्राइडे यानि आज से शुरू हो गई है। निगम की वेबसाइट को पैसेंजर्स के लिए ओपन कर दिया गया है। इससे अब पैसेंजर्स घर बैठै बसों में सीटों के लिए अग्रिम बुकिंग करा सकते हैं। वेबसाइट के माध्यम से तत्काल टिकट की भी बुङ्क्षकग कराई जा सकेगी। कई माह से बंद चल रही यह ऑनलाइन सीटों के लिए बुकिंग की सुविधा अब पूरे प्रदेश में ओपन कर दी गई है।

दो फेजों में लागू होगी व्यवस्था
दो फेज में इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। पहले चरण में सिर्फ लग्जरी वातानुकूलित बसों के पैसेंजर्स को इसका लाभ मिलेगा। सेकंड फेज में लंबी दूरी की बसों के पैसेंजर्स को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

देना होगा मोबाइल नंबर
ऑनलाइन बुङ्क्षकग के लिए 222.शठ्ठद्यद्बठ्ठद्गह्वश्चह्यह्म्ह्लष्.ष्श.द्बठ्ठ है। पहले यह वेबसाइट 222.ह्वश्चह्यह्म्ह्लष्शठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.ष्श.द्बठ्ठ थी। यात्री आईडी बनाए बिना भी अब टिकट की एडवांस बुङ्क्षकग करा सकेंगे। इसमें यात्री को अपना मोबाइल नंबर भी फीड करना होगा।

इन बसों में करा सकते हैं बुकिंग
पवन हंस, ङ्क्षपक बस, स्लीपर कोच, एसी जनरथ, वॉल्वो, स्कैनिया, शताब्दी आदि बसों के यात्री ऑनलाइन बुङ्क्षकग का लाभ ले सकेंगे।

ओरियन प्रो कंपनी से हुआ नया करार
परिवहन निगम की ओर से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा के अंतर्गत अभी तक ट्राईमैक्स कंपनी के पोर्टल के जरिए बुकिंग होती थी। कंपनी से रोडवेज का अनुबंध कुछ माह पूर्व ही समाप्त हो चुका था। इसके बाद अब मुख्यालय स्तर पर एक नई कंपनी ओरियन प्रो से करार हुआ है। इसके साथ नई ईटीएम (इलेक्ट्रिक टिकटिंग मशीन) उपलब्ध कराई गई।

ट्राईमैक्स करती थी यह काम
- इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) की खराबी को दूर करना
- रोडवेज बस सर्विसेस की ऑनलाइन बुकिग का ब्यौरा दर्ज करना
- बसों में लगे व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) की खराबी को दूर करना

टिकट निरस्त कराने पर 72 घंटे में खाते में पहुंचेगा पैसा
रोडवेज के प्रबंधक आइटी यजुवेंद्र ङ्क्षसह के मुताबिक परिवहन निगम की दुबारा आनलाइन टिकट बुङ्क्षकग सेवा शुरु कर दी गई है। इस बार खासियत है कि टिकट निरस्त कराने पर आगामी तीन कार्य दिवसों यानी 72 घंटे में वापसी का पैसा तय नियमों के हिसाब से यात्री के खाते में पहुंच जाएगा।

बरेली रीजन के डिपो
201 बसें बरेली डिपो
201 बसें रुहेलखंड डिपो
169 बसें पीलीभीत डिपो
128 बसें बदायूं डिपो्र
669 बसें हैं टोटल बरेली रीजन में
----

एसी बसों की संख्या
31 बसें जनरथ एसी
23 बसें शताब्दी एसी
--------------

वर्जन
एसी बसों में अब ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था शुरू हो गई है। पैसेंजर्स इन बसों में सफर करने के लिए अब घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। इससे पैसेंजर्स को काउंटर तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं होगी।
आरके त्रिपाठी, आरएम बरेली रीजन

Posted By: Inextlive