Bareilly : 2014 लोक सभा इलेक्शन के लिए सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारियों में लग गई हैं. वहीं सिटी के लीडर्स भी बरेलियंस को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं पर लीडर्स को इस बार किसी खास पर ज्यादा ध्यान होगा. वह खास हैं सिटी की फीमेल वोटर्स. इस बार लीडर्स की जीत में लेडीज वोटर्स का अहम रोल होगा. दरअसल सिटी में बने नए वोटर्स में महिला वोटर्स की संख्या आधी से ज्यादा है. इसके अलावा कुल वोटर्स में भी फीमेल वोटर्स की संख्या 45 परसेंट है. इसलिए अगर चुनाव में लीडर्स ने फीमेल वोटर्स की अनदेखी की तो हो सकता है उन्हें अपनी जीत से हाथ धोना पड़ जाए.


महिला वोटर्स थीं कम जिला निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी 2013 को पŽिलश वोटर लिस्ट के अनुसार डिस्ट्रिक्ट में कुल वोटर्स की संख्या 26,84,414 थी। इसमें मेल वोटर्स की संख्या 14,91,423 और फीमेल वोटर्स की संख्या 11,92,991 थी। मेल व फीमेल वोटर्स के बीच का अंतर 2,98,432 था। अगर परसेंटेज के हिसाब से देखें तो मेल और फीमेल के बीच का रेश्यो 55 एंड 45 बनता है। 177961 लोगों की एप्लीकेशंस


फीमेल वोटर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नए वोटर्स स्पेशली महिला वोटर्स को जोडऩे के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। जिला इलेक्शन ऑफिस के तहत कई अभियान भी चलाए गए। अभियान के तहत कुल 1,77,961 लोगों ने वोटर बनने के लिए अप्लाई किया। इन अप्लीकेशन का बाद में वैरीफिकेशन किया गया तो 25529 वोटर्स कट गए। ये वोटर्स वो हैं जिनमें किसी की डेथ हो गई थी या किसी वजह से दूसरी जगह रहने लगे थे। 54 % new female voters

वोटर्स की ऑडिटिंग के बाद कुल 1,52,432 नए वोटर्स जुड़े हैं। इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। महिला वोटर्स की संख्या 81,646 है जबकि मेल वोटर्स की संख्या 70,786 है। इस हिसाब से नए वोटर्स में फीमेल वोटर्स की मेल वोटर्स से संख्या 10,860 ज्यादा है। नए वोटर्स में महिला वोटर्स का परसेंटेज 54 परसेंट है जबकि मेल वोटर्स 46 परसेंट है। Voters day  पर कई प्रोग्राम वोटर्स डे पर डिस्ट्रिक्ट में एडमिनिस्ट्रेशन के तहत कई अभियान चलाए जाएंगे। चौराहों, स्कूलों व अन्य संस्थान में लोगों को शपथ दिलाई जाएगी। यही नहीं कई जगह मानव श्रंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। संजय कम्युनिटी हॉल में सांस्कृतिक कार्यकम के साथ, शपथ समारोह समेत कई कार्यक्रम किए जाएंगे। यहां पर चुनाव आयुक्त का मैसेज भी पढ़ा जाएगा।Polling booth on google mapवोटर्स को वोट डालने में कोई प्रॉŽलम ना हो इसके लिए भी इलेक्शन कमीशन हाइटेक प्रयास कर रहा है। गूगल मैप के जरिए वोटर्स अपना पोलिंग बूथ कहां है आसानी से जान सकते हैं। बरेली डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस के लिंक पर ये सुविधा उपलŽध हो गई है। यहां पर अपना प्रदेश, डिस्ट्रिक्ट, व पोलिंग स्टेशन सेलेक्ट करने पर आपके सामने पोलिंग बूथ की पूरी लोकेशन सामने आ जाएगी। यही नहीं एसएमएस के जरिए भी पोलिंग बूथ की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए कैपिटल लेटर में यूपीईपीआईसी लिखने के बाद स्पेस देकर इपिक नंबर लिखना होगा। उसके बाद मैसेज को 9212357123 पर भेजना होगा।और मिलेंगे कलर्ड वोटर कार्ड

संजय कम्युनिटी हॉल में वोटर्स डे पर सभी विधानसभा क्षेत्र के नए वोटर्स में 100-100 वोटर्स को कलर्ड वोटर कार्ड देने की तैयारी है। लेकिन कार्ड मिलेंगे या नहीं इस पर संशय है। क्योंकि वोटर कार्ड लखनऊ से आने हैं जो फ्राइडे दोपहर तक नहीं पहुंचे थे। इसके अलावा अगर कार्ड आ भी जाते हैं तो वोटर्स की पहचान कर और उन्हें हाल में बुलाकर कार्ड देना टेड़ी खीर ही साबित होगा। 'मतदाता के तहत वोटर्स डे पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सभी से शपथ लेने व अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील है। महिला वोटर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। ' -अभिषेक प्रकाश, डीएम बरेली

Posted By: Inextlive