BAREILLY: नए राशन कार्ड को बांटने का काम क्म् मई के बाद से शुरू कर दिया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिस की ओर से इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है। ऑफिसर्स ने बताया कि सभी कस्टमर के बीच कार्ड बांटे जाने के बाद पुराने कार्ड पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी। नए फॉर्मेट में जारी होने वाला कार्ड पुराने कार्ड से काफी डिफरेंट होगा। नए राशन कार्ड में बैंक अकाउंट नंबर, वोटर आईडी कार्ड नंबर भी दर्ज होंगे। डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर्स ने बताया कि क्,म्भ्म् दुकानों से करीब फ् लाख कस्टमर जुड़े हुए हैं। पुरान कार्ड पर फ्0 जून से पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी।

Posted By: Inextlive