- एडीएसआइसी ने डीएम के सामने रखा था प्रस्ताव

- डीएम की स्वीकृति के बाद विभाग ने तैयार कराया मैप

बरेली : यह खबर बरेलियंस के लिए काम की है। जिला अस्पताल की ओपीडी का बहुत जल्द कायाकल्प किया जाएगा। जिससे मरीजों और स्टाफ दोनों को काफी सहूलियत मिलेगी। जी हां जिला अस्पताल में नई ओपीडी का निर्माण कराया जाएगा। जिसकी कार्य योजना तैयार कर ली गई है। जल्द शासन को इस बाबत प्रस्ताव भेजा जाएगा।

डीएम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

हाल ही में एडीएसआईसी डॉ। सुबोध शर्मा ने डीएम नितीश कुमार के समक्ष नई ओपीडी बनवाने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने तर्क दिया था कि जिस भवन में वर्तमान में ओपीडी संचालित हो रही है वह भवन काफी जर्जर हो गया है वहीं परिसर में स्थान कम होने के चलते मरीजों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी में मरीजों की संख्या अधिक होने पर कई बार परिसर से बाहर तक मरीजों की लाइन लग जाती है।

चार मंजिला भवन में होगी ओपीडी

प्रबंधन के अनुसार हॉस्पिटल परिसर में भी चार मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी संचालित की जाएगी। पुरानी ओपीडी में जिस प्रकार डॉक्टर रूम बने हुए हैं इसी प्रकार रूम का निर्माण कराया जाएगा वहीं मरीजों के बैठने के लिए अलग से बैंच और मनोरंजन के साधन भी परिसर में लगवाए जाएंगे। किस प्रकार भवन में ओपीडी संचालन होगा वहीं निर्माण के लिए प्रबंधन ने एक कार्यदायी संस्था को निर्माण की जिम्मेदारी भी दे दी है। संस्था ने भवन का नक्शा भी तैयार कर लिया है।

डीएम के समक्ष जिला अस्पताल में चार मंजिला भवन निर्माण का प्रस्ताव रखा था जिसमें नई ओपीडी और इमरजेंसी बनाने की योजना है। डीएम ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वहीं भवन का नक्शा भी तैयार हो गया है।

डॉ। सुबोध शर्मा, एडीएसआईसी

Posted By: Inextlive