सेलेब्रेटी का चेहरा पहचानकर इनाम जीतने के नाम पर ठगी, टाटा सफारी के चक्कर में गंवाए हजारों

BAREILLY: 'चेहरा पहचानो इनाम जीतो' ये प्रोग्राम या विज्ञापन आपने टीवी पर जरूर देखा होगा, लेकिन आप इनके झांसे में मत आना वरना लेने के देने पड़ जाएंगे। शहर में एक इसी तरह का मामला समने आया है। इनाम जीतने के चक्कर में एक युवक ने हजारों रुपए गंवा दिए, लेकिन उनके हाथ इनाम कीफुटी कौड़ी भी नहीं आई। अब वह युवक अपने किए पर अफसोस जता रहा है। पीडि़त युवक ने मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस में की है। ठग अभी भी पीडि़त को कुछ रुपए जमा कर इनाम में जीते सफारी गाड़ी देने का झांसा दे रहे हैं।

कैटरीना कैफ का चेहरा

परवाना नगर इज्जतनगर निवासी मिंटू यादव ने बताया कि क्क् जून को उनका छोटा भाई धर्मेद्र यादव रात में टीवी देख रहा था। इसी दौरान कैटरीना कैफ का चेहरा पहचानने का एड आया। उसने चेहरा पहचानकर दिए गए नंबर पर मैसेज कर दिया। मिंटू का कहना है कि क्म् जून को उनके मोबाइल नंबर पर विक्रम सिंह नाम के शख्स का फोन आया और उसने कहा कि आपने इनाम में टाटा सफारी कार जीती है। अगर आप टाटा सफारी नहीं लेगें तो उनके एकाउंट में क्ख् लाख 80 हजार रुपये डाल ि1दए जाएंगे।

कंपनी की शर्तो को करना होगा फॉलो

इनाम की रकम लेने के लिए कंपनी के नियमों को फॉलो करना होगा। इसके लिए उन्हें एकाउंट में क्ख्800 रुपए जमा करने होंगे। विक्रम ने उसे पीएनबी बैंक का एकांउट नंबर भी दिया। इनाम के लालच में मिंटू ने एकाउंट में रुपये भी डाल दिए, लेकिन इनामी राशि उसके एकाउंट में नहीं आयी। एक बार फिर धीरज नाम के शख्स का फोन आया और उसने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया। धीरज ने उससे एसबीआई के एकाउंट में म्भ्00 रुपए और जमा करने को कहा। इस पर उन्हें शक हो गया। मिंटू ने बताया कि थर्सडे को भी एकाउंट में रुपये डालने के लिए फोन आया था। मिंटू ने बताया कि जिन दो नंबरों से उसके पास फोन आया था वो अभी भी चल रहे हैं।

Posted By: Inextlive