बीकॉम की सभी कैटेगरी की कट-ऑफ लिस्ट जारी
- अवंतीबाई ने भी सभी कैटेगरी की कट-ऑफ लिस्ट जारी की
- आरयू ने बढ़ाई एडमिशन की डेट BAREILLY: अवकाश के चलते काउंसलिंग प्रोसेस लेट होने की वजह से बरेली कॉलेज ने थर्सडे से अपने एडमिशन प्रोसेस में तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में बीसीबी ने बीकॉम की सेकेंड कट-ऑफ जारी कर दी है। इस बार कॉलेज ने सभी कैटेगरी की लिस्ट जारी की है। ओपन कैटेगरी के साथ, एससी, एसटी, ओबीसी, वीमेन और फिजिकली हैंडीकैप्ड समेत अन्य वेटेज वालों की भी लिस्ट जारी की गई है। वहीं अवंतीबाई में भी एडमिशन प्रोसेस में तेजी आई है। देर शाम इन्होंने ने भी अपनी थर्ड कट-ऑफ लिस्ट जारी की है। जिसमें सभी कैटेगरी शामिल हैं। बीकॉम के म् अगस्त तक एडमिशनबीकॉम की सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट के अनुसार बीसीबी म् अगस्त तक इस कोर्स में एडमिशन लेगा। क् अगस्त को ओपन कैटेगरी के 80.फ्म् तक, ओबीसी के 78.80 तक, एससी के 7ब्.म्क् तक और एसटी के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। वहीं ख् अगस्त को ओबीसी के 7भ्.म्ब् तक एससी के म्भ्.भ्8 तक और एसटी के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। भ् अगस्त को सभी ओपन, ओबीसी, एससी, व एसटी के वूमेन कोटा के तहत एडमिशन लिए जाएंगे। म् अगस्त को डीएफ, पीएच, एफएफ कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स के एडमिशन लिए जाएंगे।
अवंतीबाई में एडमिशन ख् अगस्त तक वीरांगना रानी अवंतीबाई ने सभी सब्जेक्ट की तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। कॉलेज ने सभी कैटेगरी के लिए अलग-अलग कट-ऑफ जारी की है। इस नए कट-ऑफ के अनुसार क् और ख् अगस्त को एडमिशन लिए जाएंगे। बीएससी बायो में सामान्य की कट-ऑफ 7भ् तक, ओबीसी की 7फ्.ख् तक और एससी की भ्म् तक है। जबकि मैथ्स के लिए सामान्य की कट-ऑफ 7म्.म् तक, ओबीसी की 7क्.म् तक है। बीकॉम में सामान्य के लिए कट-ऑफ 7ख्.ब्, ओबीसी के लिए म्7.ब् और एससी व एसटी के लिए समस्त स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। बीए के लिए सामान्य की कट-ऑफ म्7.ख्0, ओबीसी की म्ब्.म्0 और एससी व एसटी के लिए भ्म् है। आरयू ने 9 अगस्त तक बढ़ाई डेट आरयू ने कॉलेजेज के लिए फ्क् जुलाई तक एडमिशन करने की डेट फिक्स की थी। लेकिन अधिकांश कॉलेजेज में धीमी काउंसलिंग प्रोसेस और अवकाश के चलते सीट खाली हैं। इसको ध्यान में रखते हुए आरयू ने कॉलेजेज में एडमिशन प्रोसेस की डेट को बढ़ाते हुए 9 अगस्त कर दिया है।