- आरयू में पहली बार शुरू हो रहे हैं लॉ के डिप्लोमा कोर्सेज

- जुलाई से एडमिशन प्रोसेस होंगे स्टार्ट

BAREILLY: लॉ के मोडीफाइड और लेटेस्ट कोर्सेज की पढ़ाई की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए आरयू एक सौगात लेकर आया है। इस वर्ष लॉ के कई कोर्सेज ओपन करने का प्रोसेस पाइपलाइन में था, जिनमें से डिप्लोमा कोर्सेज इसी सेशन में शुरू हो जाएंगे। ये सभी कोर्सेज इंडस्ट्री की डिमांड पर अपडेटेड हैं। जो स्टूडेंट्स को न केवल लेटेस्ट इंफॉर्मेशन देगा बल्कि उन्हें स्किल्ड भी बनाएगा। इन सभी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन की तैयारी हो चुकी है। फीस और सीट्स तय कर दिए गए हैं। एडमिशन प्रोसेस से लेकर गाइडलाइंस बन भी चुकी हैं। बस अब वेट है तो नोटिफिकेशन का। स्टूडेंट्स के लिए राहत की बात यह भी है कि ये कोर्सेज यूनिवर्सिटी कैंपस के अलावा कॉलेजेज में कंडक्ट की जाएंगी।

ब् नए डिप्लोमा कोर्सेज

आरयू में नए सेशन से लॉ के ब् नए डिप्लोमा कोर्सेज ओपन हो रहे हैं। ये सभी कोर्सेज नए फील्ड के कानूनों से रूबरू कराएंगे। नए सेशन से पीजी डिप्लोमा इन मीडिया, ह्यूमन राइट्स, साइबर और एडवोकेसी के कोर्सेज होंगे। ये सभी कोर्सेज एक वर्षीय होंगे। जिसमें दो सेमेस्टर की पढ़ाई होगी। इनमें पढ़ाई के अलावा स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल नॉलेज और ट्रेनिंग जैसी सुविधा मिलेगी। सभी कोर्सेज में ख्भ्-ख्भ् सीट्स हैं। एक कोर्स की फीस ख्भ्,000 रुपए पर ईयर है।

जुलाई से शुरू होंगे एडमिशन

इन सभी कोर्सेज में एक साथ एडमिशन शुरू होगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जुलाई में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा। स्टूडेंट्स के लिए राहत की बात यह है कि वे आरयू के अलावा प्राइवेट लॉ कॉलेजेज में भी इन कोर्सेज को पढ़ सकेंगे। कुछ कॉलेजेज ने इन कोर्सेज की मान्यता के लिए आरयू में अप्लाई किया है।

मेरिट के आधार पर एडमिशन

इन डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन डायरेक्ट मेरिट के आधार लिया जाएगा। आरयू कैंपस के अलावा कॉलेजेज में भी एडमिशन मेरिट पर किया जाएगा। कॉलेजेज में भी हर कोर्स की ख्भ्-ख्भ् सीटें होंगी।

एक्सप‌र्ट्स तैयार करेंगे यह कोर्सेज

इन सभी कोर्सेज की इंडस्ट्री में काफी डिमांड है। जिसमें से साइबर लॉ और एडवोकेसी की तो बहुत डिमांड है। साइबर क्राइम इस वक्त तेजी से पैर पसार रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र में एक्सप‌र्ट्स की काफी डिमांड है। जबकि एडवोकेसी के तहत स्टूडेंट्स को वकालत करने की कला सिखाई जाएगी। मीडिया कोर्स के अंतर्गत स्टूडेंट्स को यह बताया जाएगा कि केसेज की रिपोर्टिग कैसे की जाती है।

स्किल्ड होंगे स्टूडेंट्स

इन कोर्सेज के तहत स्टूडेंट्स को न केवल थ्योरिकल नॉलेज दिया जाएगा बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज भी दिया जाएगा। अपने-अपने फील्ड के एक्सप‌र्ट्स आरयू में विजिट करेंगे और स्टूडेंट्स को ट्रेन करेंगे। यही नहीं स्टूडेंट्स कैंपस के बाहर निकलकर भी नॉलेज गेन करेंगे। ताकि स्टूडेंट्स जो भी नॉलेज गेन करें उसमें बाकायदा स्किल्ड हो सकें।

Posted By: Inextlive