- पिछले कई दिनों से मीटर नहीं है विभाग के स्टोर में

BAREILLY: बिना मीटर नए कनेक्शन लेने वाले कंज्यूमर्स को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। विभाग बहुत जल्द मीटर की समस्या दूर करने वाला है। पिछले एक महीने से मीटर की समस्या से जूझ रहे बिजली विभाग ने मीटर के बंदोबस्त कर लिया है। अगले कुछ दिनों में विभाग के स्टोर में हजारों की संख्या में मीटर पहुंचने वाले हैं। बता दें कि मीटर नहीं होने के कारण विभाग अपने स्पेशल कैंप में लोगों को बिना मीटर के ही धड़ल्ले से नए कनेक्शन बांट रहा है।

एक लाख आएंगे मीटर

स्टोर रूम के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जुलाई तक स्टोर में नए मीटर आ जाएंगे। इस बार स्टेर में करीब एक लाख नए मीटर आ रहे हैं। पहली बार इतनी संख्या में पावर कारपोरेशन मीटर प्रोवाइड कराने जा रहा है। थ्री फेज और वन फेज दोनों तक के मीटर आएंगे। मीटर के आने के बाद फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड तीनों डिविजन में जरूरत के हिसाब से मीटर डिस्टिब्यूट किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive