मुरादाबाद रेल मंडल मुरादाबाद के पुराने और जर्जर हो चुके रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प शुरू हो गया है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल में सुधार किए जाने वाले स्टेशनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

बरेली (ब्यूरो)। मुरादाबाद रेल मंडल मुरादाबाद के पुराने और जर्जर हो चुके रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प शुरू हो गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल में सुधार किए जाने वाले स्टेशनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। पहले मुरादाबाद मंडल के नौ रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित किए गए थे जिनकी संख्या बढ़कर अब 19 हो चुकी है। जारी नई सूची के तहत मुरादाबाद में चार स्टेशन और बढ़ाए गए हैं।

बदलाव स्पष्ट दिखाई देगा
अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों के कायाकल्प के लिए केवल धनराशि घोषित की गई थी। अब इस योजना के तहत धनराशि आवंटन में स्टेशनों का भी चयन कर लिया गया। इस बार मुरादाबाद में कायाकल्प वाले स्टेशनों की संख्या बढ़ाकर 19 कर दी गई है। इन स्टेशनों के भवन पुराने हो चुके हैं। इनमें सुधार के लिए बड़े स्तर पर कार्य किए जाने हैं। नए भवन बनने के साथ ही स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अमृत भारत योजना के तहत चयनित स्टेशनों पर एयरपोर्ट के समान सुविधाएं दी जानी हैं। हालांकि, इस श्रेणी में चयनित छोटे स्टेशनों पर बड़े स्टेशनों के समान सुविधाएं नहीं होंगी, लेकिन पहले की तुलना में बदलाव स्पष्ट दिखाई देगा।

यह मिलेंगी सुविधाएं

इसके साथ ही आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां नए भवन बनने के साथ ही प्लेटफार्म भी बड़े होंगे, लूप लाइन भी इस प्रकार से विकसित होंगी कि ट्रेनों को बिना गति कम किए ही निकाला जा सके। इसके अलावा सभी सुविधाओं से पूर्व वेङ्क्षटग रूम होंगे। इसके साथ नए प्लेटफार्म पर बैठने के लिए स्थान व्यवस्थित किए जाएंगे। स्टेशन परिसर में पार्क भी बनेंगे। इंटर माडल कनेक्टिविटी होगी,


बैटरी चालित वाहन की सुविधा रहेगी
तो बच्चों के लिए खेलने के लिए क्षेत्र होगा। क्योस्क, फूड कोर्ट होंगे तो दिव्यांगों के लिए सुगम्य भारत के तहत व्यवस्था की जाएगी। इन स्टेशनों को तैयार करने में संबंधित शहर की संस्कृति को ध्यान में रखा जाएगा। योजना के तहत इनमें से सात स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्कलेटर लगेंगे। इसके साथ ही जिन छोटे स्टेशनों पर नए भवन बनेंगे, वहां अभी तक वेङ्क्षटग रूम नहीं हुआ करते थे, अब वहां भी वेङ्क्षटग रूम बनेंगे। बड़े स्टेशनों पर बैटरी चालित वाहन की सुविधा रहेगी।

मंडल में अब तक चयनित स्टेशन
बिजनौर और धामपुर स्टेशन का काम हरदोई, शाहजहांपुर, चंदौसी, रामपुर, अमरोहा, हापुड़, नजीबाबाद, गजरौला, बुलंदशहर, गढ़मुक्तेश्वर, नगीना, स्योहारा, धामपुर, बिजनौर, बालामऊ, आंवला, रुड़की, कोटद्वार, हर्रावाला

मंडल में अमृत भारत योजना के तहत पूर्व में चयनित स्टेशनों की संख्या में बढ़ाई गई है। अभी चार स्टेशन और बढ़ाए गए हैं। इस प्रकार से इनकी संख्या बढ़कर 19 हो गई है। धामपुर, बिजनौर स्टेशन पर कार्य शुरू हो चुका है।
आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक

Posted By: Inextlive