- पीएनजी लाइन बिछने से दो हजार लोगों को मिलेगा फायदा

- शहर में फिलहाल 1100 यूनिट पीएनजी की होती है खपत

>

BAREILLY:

जल्द ही आपको गैस बुकिंग के झंझट और खाना बनाते समय गैस खत्म होने की परेशानी से निजात मिलने जा रही है। शहर के कई एरियाज को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) से जोड़ने की कवायद सीयूजीएल ने शुरू कर दी है। वर्ष के अंत तक लाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा। फिलहाल सिविल लाइंस, ग्रीन पार्क, महानगर, राधेश्याम इंक्लेव व रामपुर गार्डेन एरिया में ही पीएनजी लाइन बिछी हुई है। ऐसे में नए एरिया के जुड़ने से शहर के सैकड़ों लोगों को राहत मिलेगी।

नए एरियाज को जोड़ने की कवायद

सबसे पहले आकाश पुरम और मानसरोवर सोसायटी में पीएनजी पहुंचाने की योजना है। इसके बाद राजेंद्र नगर और डीडी पुरम को जोड़ने का काम किया जाएगा। नए एरिया में लाइन बिछने से ख्,000 लोगों को इसका फायदा होगा। फिलहाल बरेली में ख्ख्00 पीएनजी के कनेक्शन होल्डर्स हैं। सीयूजीएल अधिकारियों ने बताया कि, पीएनजी मीटर से पहले क्0 मीटर और बाद के भ् मीटर लाइन बिछाने का कोई चार्ज कस्टमर से नहीं लिया जाएगा। यदि, इससे अधिक पाइप लाइन की रनिंग पर कस्टमर से अलग से चार्ज लिया जाएगा।

क्क्00 यूनिट की खपत

शहर में क्क्00 यूनिट पीएनजी की खपत इस समय रोजाना हो रही है। प्रति यूनिट ख्7 रुपए कस्टमर को देने होते हैं। सीयूजीएल हर दो महीने में कस्टमर को बिल भेजा जाता है। अधिकारियों ने बताया कि, यदि, कोई नया पीएनजी कनेक्शन लेना चाहता है तो कस्टमर को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस म् हजार रुपए है। ये रुपए कस्टमर से सिक्योरिटी मनी के तौर पर लिए जाते हैं। जब कभी कस्टमर कनेक्शन बंद करवाता है तो उसे यह सिक्योरिटी मनी वापस कर दी जाती है।

पीएनजी से शहर के नए एरिया को जोड़ने की योजना है। इसके लिए कागजी कार्रवाई चल रही है। इस साल तक नए एरिया में लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

मंसूर अली सिद्दीकी, इंचार्ज, सीयूजीएल

Posted By: Inextlive