Net league cricket का मजा Bareilly में
कुछ अलग है इसकी बातनेट लीग क्रिकेट मैच रेग्युलर मैच से बिल्कुल डिफरेंट है। 6-6 ओवर का यह मैच रात में होगा। बाउंड्री के चारों तरफ नेट लगे होंगे। अम्पायर बाउंड्री पार खड़े रहेंगे। प्लेयर्स के लिए अलग से डग आउट होगा। दोनों टीम में केवल 6-6 प्लेयर्स होंगे। बैट्समैन दौड़कर केवल एक रन ही ले पाएगा। बाकी टू, फोर और सिक्स रन के लिए अलग से स्पॉट दिए होंगे, जहां पर बैट्समैन को हिट करना होगा। बॉल अगर डायरेक्ट बाउंड्री पार हिट हो जाएगी तो बैट्समैन को आउट करार दिया जाएगा। इसके साथ ही एक और इंट्रेस्टिंग रूल यह है कि दोनों टीम के कैप्टन को मैच स्टार्ट होने से पहले एक-एक डबल ओवर की घोषणा करनी पड़ेगी, जिसमें जितने भी रन बनेंगे, डबल हो जाएंगे।Glamour का तड़का
मैच में ग्लैमर का भी तड़का लगेगा। सौरभ ने बताया कि क्रिकेट थीम पर फैशन शोज ऑर्गनाइज किए जाएंगे। इसके साथ ही हर चौके, छक्के और प्लेयर्स के आउट होने पर डीजे, ढोल और आतिशबाजी होगी।तीन segment में होंगे मैचब्रॉसिड स्पोट्र्स मैनेजमेंट के डायरेक्टर सौरभ भामरी ने बताया कि मैच तीन कैटेगरी में डिवाइडेड हैं। स्कूल, प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब और कॉरपोरेट क्लब के अलग-अलग सेगमेंट में मैच होंगे।