सहमी बरेली
Curfew में आज मिलेगी ढीलडिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने फ्राइडे को कफ्र्यू में ढील देने का निर्णय लिया है। डीएम मनीष चौहान ने बताया कि शाम 3:30 से 5:30 बजे तक सभी थाना क्षेत्रों में दो घंटे की ढील दी जाएगी। पुलिस और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के सभी आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।यहां नहीं मिलेगी ढीलकुछ एरिया में अभी भी तनाव बरकरार होने की वजह से कफ्र्यू से निजात न देने का निर्णय लिया गया। थाना बारादरी के गोसाईंगोटिया और जोगीनवादा में फ्राइडे को कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। यहां पर एडमिनिस्ट्रेशन ने पब्लिक से घर से बाहर न निकलने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।नमाज के लिए इजाजत
डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने रमजान के पहले जुम्मे की नमाज अदा करने की भी परमीशन दे दी है। फ्राइडे दोपहर 12:30 बजे से शाम 3 बजे तक वे नमाज अदा कर सकते हैं। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन का यह सख्त निर्देश है कि यह ढील केवल नमाज के लिए है, इसे किसी भी प्रकार से कफ्र्यू में ढील नहीं माना जाएगा। SSC exam निरस्त करने की अपील
डीएम मनीष चौहान ने संडे को होने वाले एसएससी एग्जाम को निरस्त करने की अपील की है। संडे को सिटी के कई सेंटर्स पर एग्जाम होने हैं, जिनमें हजारों की संख्या में कैंडीडेट्स बैठेंगे। डीएम ने शासन को लिखे पत्र के माध्यम से अपील की है कि सिटी के माहौल को देखते हुए एग्जाम को निरस्त किया जाए। ऐसे माहौल में एग्जाम कंडक्ट कराना आसान नहीं होगा। साथ ही डीएम ने सिटी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी फोर्सेज की डिमांड की है। शासन ने उनकी इस मांग पर विचार करने को कहा है।Court आज भी रहेगा बंदबरेली में जारी कफ्र्यू के चलते फ्राइडे को भी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और आंवला तहसील बंद रहेंगे। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बंद रहने की सूचना हाईकोर्ट को भी दे दी गई है। यह जानकारी थर्सडे को डिस्ट्रिक्ट जज मुख्तार अहमद की तरफ से दी गई है। कोर्ट को बंद रखने का यह डिसीजन लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए किया गया है। गौरतलब है कि संडे रात उपद्रव के बाद से शहर में हालात अभी तक नॉर्मल नहीं हो सके हैं, इसलिए कोर्ट मंडे से ही बंद चल रहा है। कफ्र्यू की वजह से स्टाफ कोर्ट तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसलिए यह फैसला लिया गया है।