एकतरफा प्यार में पड़ोसी ने बीसीबी की एमए छात्रा का छीना चैन
-जबरन शादी का बना रहा दबाव
-एसपी रूरल से की पड़ोसी युवक की शिकायत -शिकायत करने गई लड़की को ही गलत बताकर थाना पुलिस ने लौटाया BAREILLY: एमए की छात्रा का उसके पड़ोसी ने ही जीना मुहाल कर रखा है। छात्रा पर वह जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है। छात्रा के विरोध पर वह उसे देख लेने की धमकी दे रहा है। थाना पुलिस से की गई शिकायत जब कारगर साबित नहीं हुई तो थर्सडे छात्रा मां के साथ एसपी रूरल बृजेश श्रीवास्तव के पास पहुंच गई। एसपी रूरल ने एसएचओ भोजीपुरा को मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। विरोध पर दी धमकीछात्रा, भोजीपुरा कस्बे में परिजनों के साथ रहती है। वह बरेली कालेज में एमए प्रीवियस की छात्रा है। छात्रा के पड़ोस में ही विकास सक्सेना रहता है। छात्रा ने बताया कि विकास उसे काफी दिनों से परेशान कर रहा है। वह उससे प्यार का इजहार कर जबरन शादी के लिए लगातार दबाव बना रहा है। पड़ोसी उसे देख लेने की धमकी दे रहा है। इसके चलते उसकी पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। उसे कालेज आने में भी डर लग रहा है। परेशान होकर वह थाना में गई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अलबत्ता, पुलिस ने उसे ही गलत बताकर वापस लौटा दिया।
छात्रा ने पड़ोसी युवक पर जबरन शादी करने का दबाव बनाने की शिकायत की है। थाना पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। बृजेश श्रीवास्तव, एसपी रूरल बरेली ख्-------- अपहरत किशोरी को घर के पास छोड़ गया आरोपी कैंट में स्टेशन के बाहर से जन्मदिन के दिन अपहरत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। किशोरी को आरोपी कृष्णा वेडनसडे रात में घर के पास छोड़ गया। थर्सडे को पुलिस ने किशोरी का डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिकल कराया। पुलिस आरोपी कृष्णा की तलाश कर रही है। बता दें कि ख् जनवरी की रात में जन्म दिन के लिए पड़ोस में रहने वाले कृष्णा ने स्टेशन के बाहर से आटो से अपहरण कर लिया था। शुरूआत में पुलिस ने मामले में लापरवाही बरतते हुए रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आईनेक्टस की खबर पर एसपी सिटी के संज्ञान लेने के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। एसएचओ कैंट रामवीर सिंह ने बताया कि आरोपी कृष्णा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। किशोरी के कोर्ट में भी बयान कराये जाएंगे।