न गंदगी हुई दूर, न सिटी बना स्मार्ट!
बरेली(ब्यूरो)। शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल हुए चार वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स पर करोड़ों रुपए की लागत से कार्य भी किए जा रहे हंै। लेकिन, एक तरफ जहां तैयार होने के बाद भी कई प्रोजेक्ट्स संचालित नहीं हो सके हैैं। वहीं दूसरी तरफ गली-मोहल्लों की टूटी सडक़ों, गंदे नालों की समस्या से अब तक पब्लिक को निजात नहीं मिल सकी है। पब्लिक को हो रही परेशानियों की जमीनी हकीकत को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने दिखाने का प्रयास किया है।
930 करोड़ का बजट
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पब्लिक को बेहतर सुविधाएं देने के लिए करीब 930 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया जा रहा है। इसमें से कई प्रोजेक्ट्स को धरातल पर भी उतारा जा चुका है। वहीं कुछ प्रोजेक्ट्स पर अब भी कार्य चल रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत सडक़ निर्माण, स्वच्छता, पार्क सौंदर्यीकरण आदि पर भी कार्य किया जा रहा है। इन सब के बावजूद भी शहर के कई क्षेत्रों में रोड अधूरी पड़ी हैैं, नाले गंदे पड़े हुए हैैं। यहां तक स्मार्ट सिटी के तैयार प्रोजेक्ट्स भी लंबे समय से संचालित होने का इंतजार कर रहे हैैं।
कभी भी आ सकती है टीम
स्वच्छ सर्र्वेक्षण 2023 के लिए केंद्रीय टीम शहर में जल्द आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में स्वच्छता के प्रति बेपरवाही रैैंकिंग को प्रभावित कर सकती है। वहीं नगर निगम के अधिकारी स्वच्छता के लिए अवेयरनेस का दावा कर रहे हैैं, साथ ही उनका कहना है कि निगम की टीम लगातार शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रही है।
राहगीरों के लिए मुसीबत
टूटी और अधूरी सडक़ें पब्लिक के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। यह समस्या किसी एक क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि सुभाष नगर, बदायूं रोड, संजय नगर आदि क्षेत्रों में यह लंबे समय से बनी हुई है। जिम्मेदारों की ओर से इसेठीक कराने के लिए प्रभावी रूप से कवायद नहीं की जा रही है। यही वजह है आम आदमी को परेशान का सामना करना पड़ रहा है।
बजबजा रहे नाले
नालों में गंदगी और गोबर की समस्या पूरे शहर में ïव्याप्त है। नालियों में बह रहे डेयरी वेस्ट के लिए कई बार निगम की टीम डेयरी संचालकों के खिलाफ चालान की कार्रïवाई की जा चुकी है। लेकिन, इस को ले कर प्रभावी कार्रवाई के अभाव में नालों में अब भी गोबर वेस्ट बहाया जा रहा है। वहीं गंदगी की वजह से नाले बजबजा रहे हैैं, कूड़े से जल प्रवाह भी बाधित हो रहा है।
बदायंू रोड
बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से बदायंू रोड निर्माण करते हुए एक वर्ष का समय होने वाला है, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं होने से राहगीरों व स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड पर बिखरी पड़ी बजरी से आए दिन फिसल कर लोग घायल हो रहे हैैं। लेकिन, जिम्मेदार काम की रफ्तार नहीं बढ़ा रहे हैैं। सुभाषनगर नाला
सुभाष नगर बदायंू रोड के नाले की सफाई कई बार की जा चुकी है, लेकिन फिर भी गंदगी की समस्या बार-बार उत्पन्न हो जाती है। अधिक गंदगी होने के कारण नाला चोक भी हो जाता है। सुभाष नगर पुलिया
सुभाष नगर पुलिया पर लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है, वहीं कई बार इसकी सफाई होने के बाद भी इसका स्थाई समाधान नहीं निकाला जा सका है। वहीं पुलिया की रोड भी लंबे समय से टूटी हुई है और नई बनाई गई रोड भी अधूरी है। ऐसे में राहगीर यहां से हिचकोले खाते हुए गुजरते हैैं।
बरेलियंस की बात
बदायंू रोड पर सडक़ निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ है, ऐसे में धूल और गड्डे से निकलने में परेशानी होती है। रोड पर अधिक गड्डे होने के कारण समय से पहले वाहन की सर्विस करानी पड़ती है।
-ईशू
-हिमांशू