3 दिसंबर को हुई थी पुलिस भर्ती कैंडिडेट नीरज की शादी

नीरज की जगह सॉल्वर दिनेश एग्जाम देते हुआ था गिरफ्तार

पुलिस ने मंडे नाइट नीरज को भी किया गिरफ्तार

BAREILLY: सॉल्वर के भरोसे सिपाही बनने का ख्वाब सजाए नीरज पर न राम मिले न रहीम यह कहावत खूब चरितार्थ हो रही है। सिपाही तो वह बनने से रहा। हवालात में जाने से वैवाहिक जीवन भी खटाई में पड़ गया है। बीते फ् दिसम्बर को नीरज की शादी हुई थी।

बीए का स्टूडेंट है नीरज

नीरज, मेन नोएडा रोड सुथियाना का रहने वाला है। नीरज ने बताया कि वह बीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता विजेंद्र सिंह की परचून की दुकान है। उसकी तीन दिसंबर को मथुरा में शादी हुई है। उसे क्या पता था कि शादी के कुछ दिन बाद ही जेल की हवा खानी पड़ेगी। वह परीक्षा में सॉल्वर बैठाना नहीं चाहता था लेकिन सॉल्वर ने ही उससे खुद संपर्क किया।

दौड़ के दौरान मिला था सॉल्वर

नीरज के अनुसार जब वह आगरा में दौड़ देने गया था तो उसे क्00 नंबर मिले थे। उसने सोचा कि अब थोड़ी मेहनत कर लूंगा तो पास हो जाऊंगा। जब वह बोर्ड पर अपना रिजल्ट देख रहा था तो उस वक्त उसकी दिनेश से मुलाकात हुई। दिनेश ने कहा कि इस रिजल्ट से कुछ नहीं होता है। लिखित परीक्षा में जो पास होता है वही भर्ती होता है। पैसे के बिना कुछ नहीं होता है। वह ऐसे लोगों को जानता है जो परीक्षा में पास करा देते हैं। उसने इससे इनकार किया लेकिन दिनेश ने उसका नंबर ले लिया।

भ् दिसंबर को लिया था आध्ार कार्ड

नीरज का कहना है कि दिनेश उसे लगातार फोन करता रहा। दिनेश ने पैसे भी बाद में देने की बात कही थी। उसने पकड़े न जाने की भी बात कही थी, जिससे वह बहकावे में आ गया। भ् दिसंबर को दिनेश ने फोन कर उसके पास एक युवक को आधार कार्ड लेने के लिए भेजा। म् दिसंबर को दिनेश ने परीक्षा में पास होने के बाद रुपयों की गारंटी के तौर पर मार्कशीट ली। दिनेश ने उसका डुप्लीकेट एडमिट कार्ड नेट से निकाला। उसका ओरिजिनल कार्ड घर पर मौजूद है। नीरज ने बताया कि उसका साला नोएडा में तैनात है। वह मार्कशीट वगैरह लेने के लिए सेंटर पर आए थे।

Posted By: Inextlive