-जीआईसी में चल रहे पांच दिवसीय एनसीसी कैंप का हुआ समापन

-कैंप में आर्मी की बेसिक ट्रेनिंग पाकर घरों को लौटे कैडेट्स

बरेली। देश सेवा के लिए आर्मी ज्वाइन करने का जज्बा लेकर एनसीसी कैडेट्स फ्राइडे को ट्रेनिंग कैंप से घरों को लौट गए। जीआईसी में चल रहे 21वीं बटालियन एनसीसी के पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप के समापन समारोह में कैडेट्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बरेली कॉलेज बरेली के कैडेट बादल सिंह और अरीबा को बेस्ट कैडेट के अवार्ड से नवाजा गया। गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर लौटी यूनिट की कैडेट श्रेया शर्मा और शिखा गंगवार को भी प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनके अलावा कैडेट अनिकेत, रितिशा, प्रशंसा और श्याम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किय गया।

कर्नल ने बढ़ाया उत्साह

21 वीं बटालियन एनसीसी कैंप के कमांडेंट कर्नल अनुराग शर्मा भी स्टूडेंट लाइफ में इसी बटालियन के कैडेट रहे। यह बात समापन समारोह में उन्होंने ट्रेनिंग ले रहे कैडेट्स को बताई। उन्होंने कहा कि यदि मन में ठान लिया जाए तो कोई भी काम कठिन नहीं होता है। डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल शिशिर अवस्थी ने कैडेट्स को जीवन में अनुशासन का महत्व बताया।

144 कैडेट्स ने हासिल की ट्रेनिंग

सूबेदार मेजर आनंद सिंह ने ट्रेनिंग लेने पहुंचे सभी 144 कैडेट्स को आर्मी के साथ ही जीवन में भी ट्रेनिंग की अहमियत बताई। कैंप में कैडेट्स को ड्रिल, बाधा दौड़, मैप रीडिंग, नेतृत्व विकास और योगा के साथ ही शस्त्र प्रशिक्षण भी दिया गया।

इनकी रही मौजूदगी

कैंप के समापन समारोह में डॉ। अचल अहेरी, मेजर एलबी सिंह, ले। मनु प्रताप, सूबेदार जगत बहादुर, नायब सूबेदार कश्मीर सिंह, नायब सूबेदार सुनील कुमार, तंजीम अहमद, आशीष कुमार, बीएचएम पूरन सिंह, हवलदार पीसी बार, फहीम अहमद आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive