Bareilly New: राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी का 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बरेली कालेज मैदान में कैडेट ने शानदार करतब दिखाए. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए.


बरेली (ब्यूरो)। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बरेली कालेज मैदान में कैडेट ने शानदार करतब दिखाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।


बरेली कालेज मैदान पर 21वीं वाहिनी और 8वीं (बालिका) वाहिनी के करीब पांच सौ कैडेट ने रंगारंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हैरत अंगेज करतब दिखाकर सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संदीप वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य बरेली कालेज प्रो। ओपी राय ने प्रतिभागी कैडेटों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संदीप वर्मा ने कहा कि एकता और अनुशासन ही एनसीसी की पहचान है। अनुशासन से जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। कैडेटों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि आप ही देश का भविष्य हैं। विशिष्ट अतिथि प्रो। ओपी राय ने सभी को एनसीसी दिवस की बधाई दी। उन्होंने मुंबई में हुए आतंकी हमले को याद करते हुए बलिदानियों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में सहायक एनसीसी अधिकारी प्रो। वंदना शर्मा, प्रभारी डा। अंचल अहेरी ने भी संबोधित किया।


इस दौरान 21वीं वाहिनी एनसीसी के कमांङ्क्षडग आफीसर कर्नल अमन नेगी, 8वीं बालिका वाहिनी के कमांङ्क्षडग आफीसर कर्नल राजेश शाह, प्रशासनिक अधिकारी मेजर इंदु मिश्रा, कैप्टन बीनम सक्सेना, लेफ्टिनेंट मनुप्रताप ङ्क्षसह, रीतेश चौरसिया, रचना ङ्क्षसह, ममता शर्मा, कुंती मेहता, विनीता कुमारी, सूबेदार मेजर बीरेंद्र ङ्क्षसह, गोखरन, सूबेदार सुनील क्षेत्री, कुंवर ङ्क्षसह, नायब सूबेदार नरेश कुमार, शांतनु पाल, टीकाराम शर्मा, आशीष कुमार, हवलदार दीपक खत्री, प्रदीप्ता, अजय पाल, सुधीर जादों एवं मो। साजिद आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive