गवर्नर ने आरयू के वीसी को किया तलब
-- आरयू में काफी समय से इस मसले पर चल रहा विवाद
BAREILLY: प्राइवेट कॉलेजेज के टीचर्स को परीक्षक बनाए जाने के आरयू के कदम पर गवर्नर हाउस ने भी सख्त रुख अख्तियार किया है। चांसलर ने आरयू के वीसी से इस संबंध में जवाब तलब किया है। आरयू से इस संबंध में स्पष्टिकरण मांगा है कि किस नियम के तहत उन्हें परीक्षक बनाया गया। एक कॉलेज की कंप्लेन पर चांसलर ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। काफी समय से आरयू में इस मुद्दे को लेकर विवाद चलता आ रहा है। बिना परमीशन नियम लागू कियाआरयू के उपर प्राइवेट कॉलेजेज के टीचर्स काफी समय से मूल्यांकन और प्रैक्टिकल एग्जाम में परीक्षक बनाए जाने को लेकर दबाव बना रहे थे। आरयू ने आखिरकार उनके टीचर्स को परीक्षक बनाने की मंजूरी दे दी, लेकिन केजीके कॉलेज ने इस पर आपत्ति दर्ज करा दी। पहले आरयू से दर्ज कराई लेकिन यहां से जवाब ना मिलने पर गवर्नर हाउस में कंप्लेन कर दी। आरयू के उपर आरोप है कि उसने बिना प्रोसेस को फॉलो किए ही परीक्षक बनाने का ऑर्डर पास कर दिया। जबकि इसके लिए परमीशन नहीं ली गई। इस प्वाइंट को आधार बनाते हुए चांसलर ने आरयू से जवाब मांगा है।